Saiyaara Movie Review: अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने बदल दिया मौसम, लोगों पर छाई आशिकी, पैसा वसूल है सैयारा
फिल्म सैयारा थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके रिव्यू का इंतज़ार रहता है, अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें कि ये फिल्म आपके देखने के लायक है या नहीं. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, चलिए जानते हैं फिल्म का रिव्यू कैसा है.

Follow Us:
सैयारा मूवी रिव्यू
रिलीज डेट: 18 जुलाई 2025
निर्देशक: मोहित सूरी
कलाकार: अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, शान आर ग्रोवर
जॉनर: रोमांटिक ड्रामा
रनटाइम: 2 घंटे 36 मिनट
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब फाइनली ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके रिव्यू का इंतज़ार रहता है, अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें कि ये फिल्म आपके देखने के लायक है या नहीं. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, चलिए जानते हैं फिल्म का रिव्यू कैसा है.
कहानी
फिल्म की कहानी दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. ये कहानी एक संघर्षरत गायक, कृष और एक लेखिका, अलीना के बारे में है. जिनकी रचनात्मक केमिस्ट्री धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है. हालाँकि, जैसे-जैसे उनका रिश्ता गहरा होता है, असुरक्षाएँ, महत्वाकांक्षाएँ और बाहरी दबाव उनके रिश्ते को प्रभावित करते हैं. इन दोनों के बीच प्यार की शुरूआत होती लेकिन अंत में कुछ ऐसा आता है कि वाणी कृष से नफरत करने लगती है.क्या दोनों एक हो पाएंगे, उसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. फिल्म की कहानी एक रोमांटिक ड्रामा पर आधारित है. जोकि मॉर्डन जमाने के प्यार को दर्शाती है.
सैयारा का फर्स्ट रिव्यू
बता दें कि फिल्म क्रिटिक कुलदीप ने अहान पांडे की फिल्म सैयारा का फर्स्ट रिव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, उन्होंने एक्टर की इस फिल्म को पैसा वसूल बताते हुए लंबा चौड़ा रिव्यू लिखा है. उन्होंने लिखा, “मैंने सेंसर बोर्ड पर "सैय्यारा" देखी... 2 घंटे 36 मिनट की अवधि वाली यह फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल अनुभव है.मोहित सूरी जिस तरह का विज़न पर्दे पर पेश करते हैं, वह वाकई सलाम के काबिल है.यह उनकी ख़ास धुन और भावनात्मक गहराई से भरपूर है.कहानी शुरू से अंत तक आपको बांधे रखती है. एक युवा जोड़े का गहरा रिश्ता, जोश के उतार-चढ़ाव और दिल तोड़ने वाले उतार-चढ़ाव से गुज़रता है, क्योंकि वे अपने प्यार को ज़िंदा रखने के लिए संघर्ष करते हैं.कहानी अद्भुत, भावनात्मक और बेहद प्रासंगिक है.”
तकनीकी पहलू
बता दें कि सैयारा फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है, क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. संकल्प सदाना की कहानी और पटकथा आउटस्टैंडिंग है. फिल्म का फर्स्ट हॉफ थोड़ा स्लो है, लेकिन इसका दूसरा हॉफ बहुत ही कमाल का है, फिल्म का क्लाइमेक्स आपको बांधे रखता है. रोहन शंकर के डायलॉग्स दिल को छू लेने वाले हैं. एक्शन दृश्यों की कोरियोग्राफी अद्भुत है.
विकास शिवरामन की सिनेमैटोग्राफी कमाल की है, खूबसूरत लोकेशन्स और इमोशनल सीन्स को खूबसूरती से फिल्माया गया है. देवेंद्र मुर्देश्वर और रोहित मकवाना की एडिटिंग बेहद सटीक है. शीतल शर्मा का कॉस्ट्यूम डिज़ाइन आधुनिक और भावपूर्ण है. एजाज़ गुलाब का एक्शन डायरेक्शन काफी स्टाइलिश है. लक्ष्मी केलुस्कर और रजत पोद्दार का प्रोडक्शन डिज़ाइन ठोस और प्रभावशाली है.
अभिनय
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक बोल्ड और खूबसूरत डेब्यू किया है, उनकी केमिस्ट्री ने पर्दे पर चार चाँद लगा दिए हैं. अहान पांडे ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है. वरुण बडोला और शान आर ग्रोवर भी अपनी दमदार सर्पोटिंग भूमिकाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. हर कलाकार ने अपना 100% दिया है. कॉन्सर्ट के दृश्य, बाइक राइड, बीच सीक्वेंस और अहान और अनीत के बीच के अंतरंग पलों को खूबसूरती से कैद किया गया है.
म्यूज़िक
सैयारा का म्यूज़िक इसकी आत्मा है. मिथुन, विशाल मिश्रा, तनिष्क बागची और सचेत-परंपरा जैसे संगीतकारों ने बेहतरीन गाने दिए हैं, जिनमें धुन और हमसफर जैसे गाने पहले से ही हिट हो चुके हैं. इरशाद कामिल और मिथुन शर्मा के गीत भावनाओं को गहराई देते हैं. हर गाना फिल्म की आत्मा को छूता है.
डायरेक्शन
मोहित सूरी के डायरेक्शन को सलाम है, सूरी ने एक बार फिर अपनी खास शैली में एक भावनात्मक कहानी बुनी है, जो आशिकी 2 की याद दिलाती है. दूसरा हाफ खास तौर पर दिल को छू लेता है, जिसमें क्लाइमेक्स तालियां बटोरने वाला बताया गया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन ने इस फिल्म को बड़ा बना दिया है.
यह भी पढ़ें
अगर आप एक अच्छी रोमांटिक ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं तो आप सैयारा देख सकते हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने 3. 5 स्टार्स दिेए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें