Advertisement

Saiyaara Box Office Collection Day 1: चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने रचा ऐसा इतिहास, पूरे बॉलीवुड में दो दशकों में भी कोई नहीं कर पाया!

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसा इतिहास रचा है, जो आज तक बॉलीवुड में देखने को नहीं मिला है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने बहुत ज्यादा बज पैदा कर दिया था.

19 Jul, 2025
( Updated: 19 Jul, 2025
12:40 PM )
Saiyaara Box Office Collection Day 1: चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने रचा ऐसा इतिहास, पूरे बॉलीवुड में दो दशकों में भी कोई नहीं कर पाया!

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, फ़िल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके ब़ॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन इंतज़ार रहता है. तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी और आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म सैयारा ने पहले दिन इतने करोड़ों का बिज़नेस किया है.

पहले दिन कमाए इतने करोड़
चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसा इतिहास रचा है, जो आज तक बॉलीवुड में देखने को नहीं मिला है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने बहुत ज्यादा बज पैदा कर दिया था. फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी कमाल हुई थी कि पहले दिन फिल्म ने ग़ज़ब के आंकड़े दर्ज कराए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें सैयारा ने पहले दिन लगभग 20 करोड़ की कमाई की है. 

डेब्यू कलाकार द्वारा सबसे बड़ी ओपनर बनी सैयारा 
डबल डिजिट की ओपनिंग के साथ सैयारा ने किसी भी हिंदी फिल्म में डेब्यू कलाकार द्वारा सबसे ज्यादा ओपनिंग-डे पर कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये रिकॉर्ड पहले साल 2015 में आई कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं के नाम था, इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 10.15 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि अब अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

सैयारा ने इन फिल्मों को चटाई धूल
अहान पांडे ने जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को भी मात दे दी है. साल 2018 में आई इस फ़िल्म ने पहले दिन 8. 76 करोड़ की कमाई की थी. वहीं साल 2012 में आलिया, वरूण और सिद्धार्थ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने पहले दिन 7.84 करोड़ की कमाई की थी. वहीं साल 2014 में आई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म हीरोपंती ने पहले दिन 6. 63 करोड़ की कमाई की थी. 

साल 2012 में आई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्क़जादे ने पहले दिन 4. 54 करोड़ की कमाई की थी. वहीं साल 2015 में आई सुरज पंचोली और अथिया शेट्टी की फिल्म हीरो ने पहले दिन 6. 85 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई कर इन सभी फिल्म को बड़े मार्जन से हरा दिया है.  ये फिल्म पिछले दो दशकों में डेब्यू स्टार्स की फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. 

एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़ 
फिल्म के क्रेज़ को देखते हुए इसकी एडवांस बुकिंग कमाल की हुई है. सैकनिल्क ने फिल्म के प्री टिकट सेल नंबर्स भी शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं. दरअसल सैयारा ने एंडवास बुकिंग में ही कई करोड़ों की कमाई कर ली है. इसे दो दश्कों में सबसे बड़ा डेब्यू माना जा रहा है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक  'सैयारा' के देश भर में 2डी फॉर्मेट में पहले दिन के लिए 3 लाख 80 हजार 847 टिकटों की प्री बुकिंग हुई है. इसी के साथ इस फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वही ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री टिकट सेल से कमाई 12.49 करोड़ रुपये है. 

यह भी पढ़ें

 दो दर्शकों में सबसे बड़ा लॉन्च!
बता दें कि सैयारा को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है, फिल्म में अहान पांडे के अभिनय की जमकर तारीफ़ हो रही है. वही अनीत पड्डा ने भी फिल्म में शानदार काम किया है, फिल्म को लेकर जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये दो दशकों में बॉलीवुड का सबसे बड़ा लॉन्च होने वाला है. फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर लगा कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े दर्ज करा सकती है.फिल्म को आदित्य  चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि मोहित सूरी ने इसे प्रोड्यूस किया है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कौनसे रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें