मुंबई में हमले के बाद सैफ अली खान का बड़ा फैसला, कतर में लिया नया आशियाना !
हमले के बाद सैफ अली खान ने अपनी और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कतर के दोहा में एक लग्जरी घर खरीदा है. क्या अब सैफ भारत छोड़कर वहीं बसने का मन बना रहे हैं? जानिए पूरी कहानी।
Follow Us:
करीब तीन महीने पहले सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित बांद्रा अपार्टमेंट में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद एक्टर और उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने कुछ अहम फैसले लिए, जिनमें बच्चों तैमूर और जेह को मीडिया और पैपराजी की नजरों से दूर रखना भी शामिल था. इस इंसिडेंट के बाद सैफ पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं, और अब उनके प्रॉपर्टी से जुड़े फैसलों में भी ये साफ दिखाई देता है.
दोहा में सैफ अली खान का नया ठिकाना
हाल ही में एक प्रेस इवेंट में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि उन्होंने कतर के दोहा शहर में एक आलीशान घर खरीदा है. ये प्रॉपर्टी 'द सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड, द पर्ल' में स्थित है, जिसे कतर के सबसे प्रीमियम और सुंदर लोकेशन्स में गिना जाता है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि ये प्रॉपर्टी उन्हें पहली ही नज़र में पसंद आ गई थी और इसकी सबसे बड़ी खूबी थी – वहां की सुरक्षा और शांति.
क्यों खास है सैफ अली खान का नया घर?
सैफ ने बताया कि वो एक शूटिंग के लिए कतर गए थे और वहां इस घर में कुछ समय बिताया. उस वक्त उन्हें वहां ऐसा सुकून मिला, जैसे वो अपने ही घर में हों. उन्होंने इस जगह को 'घर से दूर एक घर' कहा. सैफ के मुताबिक ये घर न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि उन्हें वहां वो शांति और आराम महसूस हुआ जिसकी उन्हें जरूरत थी. समुद्र का नज़ारा, टेस्टी खाना, शांत माहौल और एक द्वीप के अंदर बसा ये खास आइलैंड उन्हें बहुत पसंद आया.
परिवार के साथ बिताना चाहते हैं खास पल
सैफ अली खान ने बताया कि वो इस घर में अपने परिवार को भी लेकर जाना चाहते हैं, खासकर अपने बेटों तैमूर और जेह को. उनका मानना है कि ये जगह फैमिली टाइम के लिए परफेक्ट है – न कोई भीड़, न कोई कैमरा, बस शांति और साथ बिताया गया सुकूनभरा समय. ये उनके लिए एक ऐसा स्पेस है जो उनकी व्यस्त बॉलीवुड लाइफ से दूर, रिलैक्स करने का अवसर देता है.
सैफ अली खान की शाही प्रॉपर्टीज
इस नई प्रॉपर्टी के साथ ही सैफ की रियल एस्टेट लिस्ट और भी रॉयल हो गई है. उनके पास पहले से ही हरियाणा में पुश्तैनी पटौदी पैलेस है, मुंबई के बांद्रा में उनका लग्जरी अपार्टमेंट है, और इसके अलावा लंदन व स्विट्ज़रलैंड के गस्टाड में भी उनकी निजी प्रॉपर्टीज हैं. अब कतर का ये नया घर उनके परिवार के लिए एक इंटरनेशनल रिट्रीट जैसा बन गया है.
जहां एक ओर सैफ निजी जिंदगी में स्थिरता और शांति की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं वर्क फ्रंट पर भी वो काफी एक्टिव हैं. उनकी अगली फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें उनके साथ निकिता दत्ता, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement