Roadies XX Winner: एल्विश यादव की टीम का मेंबर गुल्लू बना रोडीज का विनर, फिनाले में दिखाया जबरदस्त जलवा
Roadies XX में कुशल तंवर ने बेहतरीन खेल दिखाकर ट्रॉफी जीती है. वो एल्विश यादव की टीम के सदस्य थे और फिनाले में सबको अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया.
Follow Us:
MTV रोडीज XX का फिनाले धमाकेदार रहा और इस सीजन का विनर बना वो कंटेस्टेंट, जिसकी वापसी ने खुद इतिहास रच दिया– कुशल तंवर. ना सिर्फ ट्रॉफी, बल्कि ₹10 लाख कैश और एक दमदार बाइक के साथ कुशल ने साबित कर दिया कि जज्बा हो तो वापसी भी जीत में बदल जाती है.
वाइल्ड कार्ड से विनर तक – कुशल की कमबैक स्टोरी
कुशल तंवर की रोडीज जर्नी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. एक वक्त पर शो से एलिमिनेट कर दिए गए कुशल ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद ना सिर्फ वापसी की, बल्कि लगातार अपने गेम और ग्रिट से सबको चौंका दिया.आखिरकार, उसी मंच पर उन्होंने ट्रॉफी उठाई जहाँ कभी टीम ने उन्हें बाहर किया था.
टीम Elvish का दांव बना मास्टरस्ट्रोक
इस सीजन में कुशल एल्विश यादव की टीम का हिस्सा थे, और दोनों के बीच की दोस्ती और केमिस्ट्री हर एपिसोड में नजर आई. कुशल की जीत पर सबसे पहला रिएक्शन भी एल्विश यादव का ही आया, जिन्होंने उन्हें गले लगाकर बधाई दी और सोशल मीडिया पर भी जश्न मनाया.
Ek taraf wo bauna jo 6 saal se haar rha, ek taraf Elvish jo pehli baar GL bana aur jeet bhi gya !!
— 𝗣𝗲𝗮𝗰𝗲 𝗢𝘂𝘁 (@saffronsentry) June 1, 2025
Congratulations for yet another win !! 🥳#ElvishYadav
pic.twitter.com/QlnqDXTfqy
Elvish का ट्वीट वायरल
एक्साइटेड एल्विश ने ट्विटर पर लिखा: “Jeet liya! आपके प्यार और सपोर्ट के बिना अपने भाई गुल्लू (कुशल तंवर) के साथ Roadies Double X जीतना मुमकिन नहीं था. बहुत प्यार ” फैंस ने इस ट्वीट पर खूब लाइक्स और कमेंट्स किए, और #TeamElvish ट्रेंड करने लगा.
"WON IT!!! 🙌🏼💥 Huge thanks to my amazing public for the love and support! 🙏🏼❤️ Couldn't have won #RoadiesDoubleCross with my bro Gullu without you all! 🙌🏼💕 love you guys❤️❤️
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) June 1, 2025
रणविजय और नेहा धूपिया भी दिखे इमोशनल
इस सीज़न को रणविजय सिंह ने होस्ट किया और नेहा धूपिया एक बार फिर गैंग लीडर के तौर पर शो में नजर आईं. फिनाले के दौरान नेहा की आंखें नम हो गईं जब कुशल ने विनर का टाइटल हासिल किया – क्योंकि वो भी कभी उनकी टीम का हिस्सा रह चुके थे.
यह भी पढ़ें
ट्विस्ट्स, टास्क्स और टीम ड्रामा से भरपूर Roadies XX को फैन्स ने एक्शन और इमोशंस का परफेक्ट मिक्स बताया. कुशल तंवर की जीत ने शो को आइकोनिक मोमेंट दे दिया है जो आने वाले सीजन्स के लिए भी बेंचमार्क बन सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें