चेहरा ढककर महाकुंभ पहुंचे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, फैंस ने किया उनकी सादगी को सलाम
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हाल ही में महाकुंभ मेला पहुंचे, लेकिन उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह इस पवित्र आयोजन में भाग लिया। चेहरा ढककर और साधारण कपड़ों में संगम घाट पर स्नान करते हुए रेमो ने सभी का ध्यान खींचा।
Follow Us:
साधारण रूप में महाकुंभ पहुंचे रेमो
रेमो के इस साधारण और श्रद्धा से भरे अंदाज को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने भी रेमो की सराहना करते हुए लिखा, "आपकी यह साइड देखकर मुझे बहुत खुशी हुई, रेमो सर।" वहीं, एक फैन ने कहा, "वाह सर, आपने चोरी-छुपे आकर सबको चौंका दिया।" एक और फैन ने कमेंट किया, "आपने साबित कर दिया कि असली श्रद्धा साधारणता में है।"
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मुलाकात
रेमो अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे, और यहां उन्होंने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मुलाकात की। महाराज का प्रवचन सुनने के बाद उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया, जो उनके इस पवित्र यात्रा के अनुभव को और भी खास बना गया।
बता दें महाकुंभ के इस साल के आयोजन में अब तक 26 जनवरी तक 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। रेमो डिसूजा का ये साधारण, श्रद्धालु और विनम्र रूप उनके फैंस और अन्य श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है कि असली श्रद्धा सादगी में ही छिपी होती है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement