Reasons To Watch Jaat: क्यों देखने जाएं Sunny Deol की 'जाट'... ये 6 दमदार वजह बनाती हैं इसे पैसा वसूल
जाट को क्रिटिक्स के साथ साथ फैंस की तरफ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है.फिल्म को पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है.वहीं चलिए आपको बताते हैं आपको फिल्म जाट से जुड़े कुछ ख़ास Reasons जिनकी वजह से इस फिल्म को देखा जा सकता है.

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने थियेटर्स पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. जाट को क्रिटिक्स के साथ साथ फैंस की तरफ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म को पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. वहीं चलिए आपको बताते हैं आपको फिल्म जाट से जुड़े कुछ ख़ास Reasons जिनकी वजह से इस फिल्म को देखा जा सकता है.
1: सनी देओल की दमदार वापसी: ग़दर 2 की सफलता के बाद से ही दर्शक एक्टर की नई फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. साल 2023 में रिलीज़ हुई गदर 2 के बाद सनी देओल डेढ़ साल बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटे हैं. ऐसे में एक्टर की इस फिल्म को लेकर गजब का भौकाल देखने को मिल रहा है. एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर सनी देओल ने फिल्म जाट में भी ज़ोरदार एक्शन किया है. जो फैंस को आकर्षित रहा है. साथ ही ये फिल्म मास दर्शकों को भी लुभाने में कामयाब हो रही है.
2: रणदीप हुड्डा का खलनायक अंदाज: जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है. राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान फूंक दी है. सनी देओल संग उनकी भिड़त देखने लायक़ हैं. फिल्म में रावण की पूजा करने वाले राणातुंगा से लोगों को बचाने के लिए जाट बने सनी देओल फिल्म में क्या क्या करते हैं. उसे बखूबी ढंग से दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे,लेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही रणदीप हुड्डा के ख़तरनाक अंदाज़ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
3: साउथ और बॉलीवुड का मिश्रण: इस फिल्म को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में साउथ और बॉलीवुड की स्टाइल का मिश्रण बखूबी ढंग से किया गया है. फिल्म में सनी देओल,रणदीप हुड्डा,विनीत कुमार और सैयामी खेर के साथ साथ साउथ की जानी मानी हस्तियां राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम रोल में नज़र आए हैं.फिल्म में साउथ और बॉलीवुड का फ़्लेवर लोगों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर रहा है.
4: पावरफुल बैकग्राउंड म्यूजिक :फिल्म जाट के बैकग्राउंड म्यूजिक की खूब चर्चा हो रही है. Thaman S का बैकग्राउंड स्कोर काफी प्रभावशाली है.जोकि फिल्म पर गहरी छाप छोड़ता है. यूं कहें की फिल्म को देखने का मजा दोगुना हो गया है बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म जाट के लिए काफी जबरदस्त साबित हुआ है.
5: फ़्रेश कहानी: बता दें कि फिल्म जाट की कहानी एक दम फ्रेश है.जो कि इसे काफी ख़ास बनाती है. काफी टाइम में बॉलीवुड में रीमेक और Sequel फिल्में ही बन रही हैं. कम ही ऐसी फिल्में आ रही हैं. जिनमे दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है, लेकिन सनी देओल की फिल्म जाट की कहानी एक दम ताजा है, जो दर्शकों को अपनी तरफ़ खींचने में कामयाब हो रही है.
6: उर्वशी रौतेला का आइटम सॉन्ग: सनी देओल की फिल्म में एक्शन से लेकर आइटम सॉन्ग का ख़्याल रखा गया है. फिल्म में उर्वशी रौतेला ने टच किया गाने पर जो लटके झटके लगाए हैं,वो जनता को काफी पसंद आ रहा है. उर्वशी ने अपने आइटम सॉन्ग से लोगों को दीवाना बना दिया है.