रणवीर सिंह ने ट्रंप जूनियर के सामने उनकी गर्लफ्रेंड संग किया डांस, Video हुआ Viral
रणवीर सिंह इस शादी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ़्रेंड बेटिना संग स्टेज पर थिरकते नज़र आए. इस बिग फैट वेडिंग से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें से एक वीडियो में रणवीर सिंह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ़्रेंड बेटिना को अपने गानों की धुन पर नचाते दिख रहे हैं.
Follow Us:
अमेरिका अरबपति बिज़नेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्री मंटेना की बिग फैट वेडिंग इन दिनों हर तरफ़ सुर्खियों में छाई हुई है. राजस्थान के उदयपुर में हो ही इस शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. जैकलीन से लेकर शाहिद कपूर समेत बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने मनोरंजन का जमकर तड़का लगाया.
शादी में रणवीर सिंह ने समा बांध दिया
वहीं इस ग्रेंड वेडिंग में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी माहौल बना दिया. रणवीर सिंह के अलावा वरुण धवन, शाहिद कपूर और जैकलीन जैसी हस्तियों ने स्टेज पर अपनी दमदार परफ़ॉर्मेंस से सभी मेहमानों को अपना दीवाना बना लिया. लेकिन रणवीर सिंह इस शादी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ़्रेंड बेटिना संग स्टेज पर थिरकते नज़र आए.
रणवीर ने ट्रंप जूनियर-बेटिना संग किया डांस
इस बिग फैट वेडिंग से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें से एक वीडियो में रणवीर सिंह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ़्रेंड बेटिना को अपने गानों की धुन पर नचाते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना स्टेज पर डांस कर रहे थे, तभी रणवीर मजाकिया अंदाज में स्टेज पर आए और उन्होंने अपनी फिल्म ऱॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने What Jhumka पर डांस करवाया.
लहंगा-चोली में बेहद ही ख़ूबसूरत लगीं बेटिना
बता दें कि इस बिग फैट वेडिंग में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ़्रेंड बेटिना गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. जबकि ब्लैक फॉर्मल सूट में काफी किलर लग रहे थे. रणवीर सिंह ने इस दौरान शादी में आए मेहमानों के साथ अपने फेमस गाने आंख मारे पर भी जमकर डांस किया.रणवीर सिंह ने इस दौरान सभी को अपनी परफ़ॉर्मेंस से ख़ुश कर दिया था.
इन सितारों ने भी किया मेहमानों का मनोरंजन
रणवीर सिंह ने इस दौरान मेहमानों को एंटरटेन करते हुए अपना टाइम आएगा गाना भी गया. इस ग्रेंड शादी में कई बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था. वरुण धवन, कृति सेनन, शाहिद कपूर और जैकलीन भी उन हस्तियों में शामिल रहे, जिन्होंने अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्म कर मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस ग्रैंड वेडिंग में करण जौहर भी शामिल हुए थे.जिन्होंने वेडिंग फेस्टिव्स को होस्ट किया था.
किनसे हो रही नेत्रा मंटेना की शादी?
उदयपुर में ऑरलैंडो बेस्ड अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की भव्य शादी के लिए कई सेलिब्रिटीज, अरबपति और इंटरनेशनल वीआईपी मेहमान पहुंचे. नेत्रा की शादी वामसी गडिराजू से हो रही, जो Superorder के को-फाउंडर और सीटीओ हैं. इस शादी में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ़्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ भारत आए हैं. 22 और 23 नवंबर को भी शादी के इवेंट्स होंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें