पापा बनने वाले हैं रणदीप हुड्डा, प्रेग्नेंट हैं लिन लैशराम, कपल ने शादी की दूसरी सालगिरह पर दी गुड न्यूज
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे पत्नी लिन लैशराम के साथ जंगलों में दिख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा कि दो साल का प्यार, रोमांच, और अब... लिटिल वाइल्ड वन ऑन द वे.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और उनकी पत्नी लिन लैशराम की (Lin Laishram) शादी को शनिवार को दो साल पूरे हो चुके हैं. शादी के दो साल पूरे होने के साथ ही कपल ने अपने फैंस को एक खुशखबरी भी दे दी है. सोशल मीडिया पर उनके एक पोस्ट पर फैंस उन्हें नन्हें मेहमान के आने की बधाई दे रहे हैं.
रणदीप और लिन के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे पत्नी लिन लैशराम के साथ जंगलों में दिख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "दो साल का प्यार, रोमांच, और अब... लिटिल वाइल्ड वन ऑन द वे.” इसके साथ उन्होंने इनफिनिटी और हार्ट इमोजी पोस्ट किए.
कपल को बधाई दे रहे फैंस
पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "बहुत-बहुत बधाई दोनों को और मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं.”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "एक नए चरण में प्रवेश करने के लिए दिल से बधाई.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, "नया अध्याय बहुत खूबसूरत होने वाला है, बधाई हो आने वाली जिदंगी के लिए.”
कैसे शुरु हुई थी लव स्टोरी?
णदीप और लिन की पहली मुलाकात 2011 में नसीरुद्दीन शाह के थिएटर में हुई थी. वहां दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई. रणदीप, लिन को थिएटर में बहुत मदद करते थे और उनके अच्छे व्यवहार के कारण ही लिन भी उन्हें पसंद करने लगी. हालांकि कल्चर अलग होने की वजह से परिवार काफी समय तक शादी के खिलाफ था, लेकिन परिवार को मनाने के बाद कपल ने शादी कर ली.
कब हुई थी कपल की शादी?
कपल ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुरी मैतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. असम में शादी के बाद मुंबई आकर उन्होंने एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. लिन लैशराम पेशे से मॉडल हैं. उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मॉडलिंग फोटोज और फूड वीडियो से भरा पड़ा है,
रणदीप हुड्डा का वर्क फ़्रंट
रणदीप हुड्डा को आखिरी बार इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' में देखा गया था. इससे पहले वे 'स्वतंत्रता वीर सावरकर' और 'तेरा क्या होगा लवली' में देखे गए थे. वहीं जल्द ही वो श्रद्धा कपूर के साथ लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें