Advertisement

रणबीर कपूर के नॉन-वेज छोड़ने पर उठे सवाल, सलमान ने गौरव खन्ना को दिया ऑफ़र, ईद 2026 में होगी सबसे बड़ी टक्कर

TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..

30 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:46 AM )
रणबीर कपूर के नॉन-वेज छोड़ने पर उठे सवाल, सलमान ने गौरव खन्ना को दिया ऑफ़र, ईद 2026 में होगी सबसे बड़ी टक्कर

अल्लू अर्जुन के साथ दिखेंगी 5 हसीनाएं 

पुष्पा 2 के बाद से ही फैंस अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. एक्टर जल्द ही एटली कुमार के साथ एक बिग बजट फिल्में में दिखाई देंगे. अब इसकी फ़ाइनल स्टारकास्ट रिवील कर दी गई है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, जाहन्वी कपूर और मृणाल ठाकुर अहम रोल में नज़र आएंगी. वहीं साउथ से रश्मिका मंदाना और राम्या कृष्णा दिखाई देंगी. फिल्म में विजय सेतुपति का केमियो रोल भी है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं, 800 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म को सन पिक्चर के बैनर तले बनाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन दादा, पिता, और दो बेटों के रोल में होंगे. यानि एक ही फिल्म में वो चार किरदार निभाने वाले हैं. बताते चलें की ये फिल्म साल 2027 में रिलीज़ हो सकती है. 

इन तीन फिल्मों में नजर आएंगे धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र देओल भले ही अब हमारे बीच में नहीं है, लेकिन जल्द ही उनकी तीन फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं,  1975 में आई शोले को ओरिजिनल एंडिंग के साथ फिर से रिलीज किया जा रहा है, जो इमरजेंसी के दौरान सेंसर बोर्ड ने हटवा दी थी.  फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन और असरानी जैसे कलाकार दिखाई देंगे. ये फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म इक्किस में दिखाई देंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इतना ही नहीं धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म अपने 2 को बताया जा रहा है. अपने 2 में मेकर्स धरम पाजी के सीन कैसे लाएंगे ये तो वही जानें. लेकिन प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अपने 2 धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि के तौर पर बनाई जाएगी. फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल की भी important रोल्स में दिखाई देंगे.

ईद 2026 में होगी बॉलीवुड Vs साउथ की भिड़ंत 

ईद 2026 पर साल की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली हैं, एक साथ तीन बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में थियेटर्स पर रिलीज़ होगीं. जहां एक तरफ़ साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्म टॉक्सिक के लेकर आ रहे हैं, जो कि एक्शन से भरपूर होगी. वहीं दूसरी तरफ़ अजय देवगन धमाल 4 के साथ ईद पर दस्तक देंगे. जो कि धमाल सीरीज़ का चौथा पार्ट है, इस कॉमेडी फिल्म को लेकर फैंस में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है. वहीं अब सलमान खान ने भी 2026 की ईद को बुक कर लिया है. एक्टर काफी दिनों से अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर चर्चा में हैं.  वो काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अब सुनने में आ रहा है कि सलमान की बैटल ऑफ गलवान, यश और अजय देवगन को ज़ोरदार टक्कर देती नज़र आएंगी. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर किस फिल्म का डंका बजता है. 

रणबीर के नॉन-वेज छोड़ने पर उठे सवाल!

रणबीर कपूर काफी दिनों से रामायण को लेकर चर्चा में हैं, फिल्म में वो भगवान राम के रोल में नज़र आएंगे. कुछ महीनों पहले खबरें आई थी कि इस फिल्म में राम का रोल निभाने के लिए रणबीर कपूर ने नॉन-वेज छोड़ दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से एक्टर कॉन्ट्रोवर्सी में फँस गए हैं. ये वीडियो रणबीर के दावों पर  सीधा सवाल खड़ा कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टर का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए शो डाइनिंग विद द कपूर्स का है. इस वीडियो में कपूर परिवार को फिश करी राइस और जंगली मटन सर्व करते हुए दिखाया जा रहा है. रणबीर, कपूर ख़ानदान के दूसरे सदस्यों के साथ बैठे दिख रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्टर को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था 'रणबीर कपूर की पीआर टीम ने दावा किया कि उन्होंने रामायण फिल्म में भगवान राम का रोल करने के लिए सम्मान में नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था, लेकिन वह अपने परिवार के साथ फिश करी, मटन और पाया का मजा लेते हुए दिख रहे हैं. रणबीर कपूर का बॉलीवुड में सबसे असरदार पीआर है.’

इस फिल्म में साथ दिखेंगे रणबीर-दीपिका

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर से थियेटर्स पर धमाल मचाने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अयान मुखर्जी इस जोड़ी के साथ दोबारा थियेटर्स पर मैजिक क्रिएट करने वाले हैं. अयान दोनों के साथ ये जवानी है दीवानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. अब ये तिगड़ी दोबारा साथ में लोगों का दिल जीतने आ रही है. सुनने में आ रहा है कि रणबीर और दीपिका की फिल्म 1956 में आई राज कपूर और नरगिस की फिल्म चोरी चोरी से इंस्पायर होगी. लेकिन इसे बिल्कुल नए अंदाज़ में बनाया जाएगा. खबरें तो ये भी हैं कि रणबीर कपूर अपने दादा राज कपूर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपने फैमिली बैनर आरके फिल्मस को फिर से शुरु कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 के मिड में शुरु हो सकती है. आखिरी बार रणबीर और दीपिका को फिल्म तमाशा में देखा गया है, जो कि साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. Well 10 साल बाद इनकी जोड़ी फिर से कमाल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

दो सदस्य शो से हुए बेघर

बिग बास 19 का एक हफ्ते बाद ग्रेंड फिनाले होने वाला है, फिनाले से पहले घर से दो सदस्य बेघर हो गए हैं, शो के बीते एपिसोड में अशनूर कौर को घर से बेघर कर दिया गया है, उन्हें तान्या मित्तल पर हमला करने की वजह से शो से निष्कासित किया गया है. अशनूर के अलावा शहबाज़ बदेशा की भी शो से छुट्टी हो गई है,. कम वोट्स के चलते उनका सफ़र शो से ख़त्म हो गया है. अब 'बिग बॉस 19' को टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, जो गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर हैं. 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होगा और इस सीजन को अपना विनर मिलेगा. 

सलमान ने गौरव खन्ना को दिया ऑफ़र 

बिग बास 19 का एक हफ्ते बाद ग्रेंड फिनाले होने वाला है. जिसे लेकर शो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं, वहीं शो के खत्म होने से पहले ही सलमान ने गौरव खन्ना के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है, वीकेंड का वार पर सलमान ने गौरव की तारीफ करते हुए कहा कि ये गेम का आखिरी हफ्ता है. उनका गेम अभी तक एक जैसा ही रहा है. उन्होंने किसी के साथ जबरदस्ती झगड़ा नहीं किया. वो लोगों को ऑब्जर्व करते हैं और डायरेक्टली उन्हें बोलते हैं. गौरव की स्ट्रैटजी रिस्की है लेकिन उन्होंने किसी को कुछ भी खराब नहीं बोला है.मैं गौरव की दाद देना चाहूंगा. उन्होंने खुद पर काबू रखा है. पता नहीं ये जीतेगा या नहीं, जब घर से बाहर निकलेगा तो काम मिलेगा या नहीं क्योंकि ये कुछ नहीं करते हैं. इनके साथ काम करके लोग खुश रहेंगे. इसके बाद सलमान ने कहा कि जब गौरव घर से बाहर निकलेंगे तो वो उनके साथ काम करेंगे. ये सुनकर गौरव ने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. गौरव इमोशनल हो गए थे और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.

बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा रहा ‘तेरे इश्क में’ का हाल?

कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ ही है, इनकी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ थियेटर्स पर कमाल कर रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म तेरे इश्क में का टोटल कलेक्शन 33 करोड़ हो गया है. इस फिल्म को टी-सीरीज और कलर्स येलो प्रोडेक्शन  ने प्रोड्यूस किया है. वहीं फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है, फिल्म ‘तेरे इश्क में’ मुक्ति और शंकर की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म में कृति मुक्ति और धनुष शंकर के रोल में हैं, इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. 

कानूनी पचड़े में फंसी रणवीर सिंह की धुरंधर 

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले ही controversy  में फंस चुकी है. अशोक चक्र अवार्डी शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. भारतीय सेना के शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. परिवार का कहना है कि फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि ये फिल्म उनके बेटे की जिंदगी से प्रभावित लगती है और फिल्म को बनाने से पहले फिल्म प्रोड्यूसर्स ने कोई परमिशन नहीं ली है. याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन, भारतीय सेना और फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को पक्षकार बनाया गया है. हालांकि 26 नवंबर को डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म को लेकर बयान भी जारी किया था और कहा था कि फिल्म मोहित शर्मा की जिंदगी से प्रेरित नहीं है. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

क्या है कियारा-सिद्धार्थ की बेटी के नाम का मतलब

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर्स  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ महीनों पहले ही माता-पिता बने थे. वहीं अब दोनों ने अपने फैंस के साथ अपनी बेटी का नाम शेयर किया है. कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने नाम का खुलासा करते हुए लिखा हमारी दुआओं से लेकर बांहों तक. हमारी प्यारी दुलारी, राजकुमारी. सरायाह मल्होत्रा. बता दें कि सरायाह  एक अरेबिक नाम है जिसका मतलब बहुत ही खास है. सरायाह को सराया या सराया भी लिखा जाता है, जिसका मतलब हिब्रू और अरेबी भाषा में गॉड्स प्रिंसेस, प्रिंसेस,नॉबल लेडी होता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें