Ramayana First Glimpse Review: ‘बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है’, रणबीर-यश की ‘रामायण’ का फर्स्ट रिव्यू आउट
रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की रिलीज में अभी काफी समय है, लेकिन 3 जुलाई को इसकी पहली झलक दर्शकों के सामने आने वाली है. ऐेसे में फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आखिर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की झलक कैसी है, इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है. दरअसल जाने माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘रामायण’ की पहली झलक देख ली है.
Follow Us:
बॉलीवुड में सबसे मंहगी रामायण बनने जा रही है, जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं, इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता और साउथ एक्टर यश रावण के रोल में नज़र आएंगे.
‘रामायण’ का पहला रिव्यू आया सामने
रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की रिलीज में अभी काफी समय है, लेकिन 3 जुलाई को इसकी पहली झलक दर्शकों के सामने आने वाली है. ऐेसे में फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आखिर नितेश तिवारी की रामायण की झलक कैसी है, इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है. दरअसल जाने माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रामायण की पहली झलक देख ली है. उन्होंने 7 मिनट के इस लॉन्च टीजर को शानदार बताया है. तरण ने फिल्म की पहली झलक का रिव्यू अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और कहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है.
तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “जय श्री राम, अभी-अभी मोस्ट अवेटेड महाकाव्य 'रामायण' की पहली झलक और 7 मिनट का विजन शोरील देखा. टाइमलेस सागा की ये झलक आपको हैरान कर देती है. स्ट्रॉन्ग फीलिंग है कि 'रामायण' सिर्फ आज की फिल्म नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए है. बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है. इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का सपोर्ट करने के लिए दूरदर्शी निर्माता नमित मल्होत्रा को बधाई.”
#JaiShriRam... Just watched the first glimpse and a 7-minute vision showreel of the most-awaited epic – #Ramayana.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2025
This glimpse of the timeless saga leaves you awestruck… Strong feeling: #Ramayana is not just a film for today, but for generations to come... #Boxoffice hurricane… pic.twitter.com/yJ1UcbOynZ
‘उम्मीद है ये आदिपुरुष जैसा ब्लंडर नहीं होगा’
अब तरण आदर्श के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. रामायण का पहला रिव्यू देखते ही फैंस आदिपुरुष का नाम लेकर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि “Adipurush ke baad Bollywood pe trust nahi raha.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा “उम्मीद है ये आदिपुरुष जैसा ब्लंडर नहीं होगा. रणबीर कपूर को बधाई.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “ हर किरदार के लिए बेहतरीन और सही कलाकारों से बहुत उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि वे आदिपुरुष की तरह भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना कहानी को अच्छी तरह से पेश करेंगे.”
‘3 जुलाई को होगा ‘रामायण’ का भव्य लॉन्च’
बता दें कि रामायण का पहला ग्लिम्पस 3 जुलाई को अनवील किया जाएगा. जिसे ‘रामायण: द इंट्रोडक्शन’ नाम दिया गया है, ये देश के 9 प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और कोच्चि में एक साथ लॉन्च किया जाएगा.
‘रामायण’ की तारीफ में क्या बोले थे फडणवीस!
बता दें कि कुछ महीनों पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसमें वो रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की तारीफ़ करते दिखाई दिए थे , सीएम ने कहा था कि हाल ही में वो पीएम मोदी के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के पेवेलियन पहुंचे थे. जहां वो फिल्म रामायण की क्वालिटी देखकर हैरान रह गए थे. फडणवीस मुंबई में हुए वेव्स 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम फडणवीस ने फिल्म रामायण के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बात की थी.
सीएम देवेन्द्र फडणवीस वीडियो में कहते दिखाई दिए थे “मुझे लगता है कि जैसा कि आपने कहा हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं. हमारी आर्ट, ड्रामा, म्यूजिक बहुत पुराना है और हम बस इसे नई टेकनोलॉजी के साथ जोड़ना चाहते थे, और मुझे लगता है कि आप यही कर रहे हैं. तो कल जब मैं पीएम मोदी के साथ आपके पवेलियन पहुंचा, मैं रामायण की उस क्वालिटी को देखकर हैरान था जो आप बना रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी नई जनरेशन को कहानी बताने का यही तरीका है और मुझे लगता है जो आप बना रहे हैं वो ग्लोब में सबसे अच्छा होगा.”
बॉयकॉट का सताएगा डर!
साल 2023 में रिलीज़ हुई प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरूष को लेकर भी काफी बवाल हुआ था. फिल्म में फेक्ट्स के साथ छेड़ छाड़ की गई थी. वहीं फिल्म में रावण और हनुमान के किरदारों को जिस तरह की भेष भुषा दी गई थी, उसका भी लोगों ने विरोध किया था. 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनॉन ने माता सीता, सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म बॉयकॉट की बली चढ़ गई थी. अब नितेश तिवारी की रामायण में कोई कमी निकली तो ये फिल्म भी लोगों के निशाने पर आ सकती हैं.
‘रामायण’ की धांसू स्टार कास्ट!
फ़िल्म में रणबीर और सई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है.
यह भी पढ़ें
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें