Rahu Ketu Teaser: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की फिल्म राहु-केतू का शानदार टीजर रिलीज, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म राहु-केतू का टीज़र रिलीज़ हो गया है, फुकरे के बाद ये जोड़ी एक बार फिर लोगों को हंसाने आ गई है. लेकिन इस बार हंसाने के साथ-साथ ये दोनों बुरे कर्मों का फल देने के लिए भी आ रहे हैं.

Rahu Ketu Teaser: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की फिल्म राहु-केतू का शानदार टीजर रिलीज, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

फिल्म 'फुकरे' के एक्टर्स पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की हिट जोड़ी एक बार फिर हंसाने और लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देने के लिए आ रही है. गुरुवार को उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राहु-केतू' का मजेदार टीजर रिलीज हो गया. 

कैसा है राहु-केतू का टीज़र?

टीजर में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा जहां भी जाते हैं, वहां मनहूसियत अपने आप पहुंच जाती है. इसी कारण लोग उन्हें मनहूस बताते हैं. हालांकि टीजर में फिल्म के ट्विस्ट का भी खुलासा कर दिया है कि ये दोनों मनहूस नहीं, बल्कि लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देने के लिए सही समय पर पहुंच जाते हैं. पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा पर राहु-केतू की दशा चल रही है और ये दोनों ग्रह मिलकर उनसे उलटे काम करवाते हैं. 

पुलकित सम्राट ने टीजर को शेयर कर क्या लिखा

टीजर बहुत ज्यादा मजेदार है. एक्टर पुलकित सम्राट ने टीजर को शेयर कर लिखा, "नए साल में हो जाओ तैयार, क्योंकि बदलेगी आपकी दशा और दिशा जब जीवन में आएंगे राहु केतु. सीधे ब्रह्मांडीय अराजकता में गोता लगाने के लिए अपने गैंग के साथ तैयार हो जाइए! 

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट 

'राहु-केतू' को जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है और फिल्म का डायरेक्शन विपुल विग ने किया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शालिनी पांडे हैं. इसके अलावा फिल्म में चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे. फिल्म में 'फुकरे' की तरह ही भर-भर के कॉमेडी सीन हैं. इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें लाल मिर्ची और नीले नींबू को दिखाया गया था और पोस्टर के साथ फिल्म के रिलीज की जानकारी दी गई थी. 

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए बीलाइव प्रोडक्शंस के प्रोड्यूसर सूरज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये फिल्म सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं है, बल्कि ये हमारी संस्कृति और मान्यताओं को भी छूती है. जितनी फिल्म हंसने पर मजबूर करेगी, उतना ही अच्छा दर्शकों को संदेश भी देगी. बताते चले की ये फिल्म 16 जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें