Advertisement

हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर आर माधवन की दो टूक, बोले- भाषा की वजह से कोई दिक्कत नहीं, चाहे जानता हूं या नहीं

आर. माधवन ने हिंदी-मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच अपनी राय जाहिर की. एक्टर ने बताया कि उन्हें कभी भी भारत में भाषा की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई.

13 Jul, 2025
( Updated: 13 Jul, 2025
10:22 PM )
हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर आर माधवन की दो टूक, बोले- भाषा की वजह से कोई दिक्कत नहीं, चाहे जानता हूं या नहीं

महाराष्ट्र में इन दिनों मराठी और हिंदी भाषा को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है. इसे लेकर बहस भी़ तेज हो गई है. दरअसल कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने मारठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पहली कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी अनिवार्य करने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही मराठी भाषा को लेकर खूब बातें हो रही हैं कि महाराष्ट्र के नागरिकों को मराठी भाषा का ज्ञान होने चाहिए. इस मामले को लेकर कई दिनों से बवाल मचा हुआ है. 

हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर बोले आर.माधवन?
वहीं अब जाने माने एक्टर आर. माधवन ने हिंदी-मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच अपनी राय जाहिर की.  एक्टर ने बताया कि उन्हें कभी भी भारत में भाषा की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई. आईएएनएस से भाषा को लेकर अनुभव साझा करते हुए माधवन ने बताया कि उन्होंने भारत के अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों में रहकर देखा है, लेकिन भाषा कभी उनकी जिंदगी या काम में रुकावट नहीं बनी. 

जब उनसे भारत में चल रहे भाषा और क्षेत्रीय मतभेदों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी भाषा की वजह से कोई दिक्कत नहीं हुई. बातचीत में माधवन ने कहा, ''नहीं, मुझे कभी भाषा की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई. मैं तमिल बोलता हूं, हिंदी भी बोलता हूं. मैंने कोल्हापुर में भी पढ़ाई की है और मराठी भी सीखी है. इसलिए मुझे कभी भाषा की वजह से कोई दिक्कत नहीं हुई, चाहे मैं भाषा जानता हूं या नहीं.''

हिंदी बनाम मराठी विवाद पर क्या बोले पवन सिंह?
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने मराठी-हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें मराठी नहीं आती है और वो मराठी नहीं बोलेंगे. पवन सिंह ने कहा, “मेरा जन्म बंगाल में हुआ है लेकिन मुझे बांग्ला नहीं आती है. मुझे लगता भी नहीं है कि मैं बांग्ला सीख भी पाऊंगा. इसीलिए नहीं बोलता. मुझे मराठी भी नहीं आती है. मुझे हिंदी बोलने अधिकार है. मैं महाराष्ट्र में रहता हूं तो मुझे मराठी बोलनी चाहिए ये कौनसी बात है. ये तो घमंडभरी बात है. मैं काम करने मुंबई जाऊंगा. ज्यादा से ज्यादा लोग क्या करेंगे मार देंगे? मरने डर नहीं लगता है. मराठी नहीं आती है. मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो.”

भाषा विवाद पर क्या बोले थे अजय? 
वहीं पवन सिंह से पहले बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी मराठी और हिंदी भाषा विवाद पर बयान दिया था. एक्टर ने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म से जुड़े सवालों के साथ साथ कुछ अहम मुद्दों पर बात की थी. इस दौरान एक्टर से जब हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद पर सवाल किया गया था तो एक्टर ने सिंघम अंदाज़ में जवाब देकर सभी के होश उड़ा दिए थे. एक्टर ने कहा था, “आता माजी सटकली’” एक्टर का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े थे. 

मराठी भाषा विवाद पर क्या बोलीं शिल्पा?
हाल ही में मुंबई में संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी की पैन इंडिया फिल्म KD: The Devil का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी. इस दौरान शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त से एक पत्रकार ने सवाल कर दिया कि सिनेमा की कोई भाषा नहीं होती. क्या उन्हें लगता है कि किसी भाषा को सीखने के लिए जबरदस्ती की जानी चाहिए. पहले तो शिल्पा ये जवाब टाल दिया  और बोलती हैं संजू इसका जवाब देंगे. हालांकि इस दौरान संजय दत्त ने कहा था कि उन्हें ये सवाल समझ नहीं आ रहा. 

जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘मैं महाराष्ट्र की लड़की हूं, आज हम लोग बात कर रहे हैं केडी के बारे में. तो केडी से हटके अभी आप किसी कॉन्ट्रोवर्सी में जाना चाहते हैं तो हम उसका बढ़ावा नहीं करेंगे. ये पिक्चर पहले से ही एक मल्टी-लिंगुअल है, इसको हम मराठी में भी डब कर सकते हैं.” 

क्यों भाषा को लेकर हो रहा विवाद?
बता दें कि ये विवाद तब शुरु हुआ जब महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में हिंदी को तिसरी भाषा के रूप में रखने की योजना बनाई थी. हालांकि राज्य सरकार की इस योजना का विपक्ष ने जमकर विरोध किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने ये ऑर्डर वापस ले लिया था. लेकिन फिर भी इसे लेकर बहस हो रही है. महाराष्ट्र में मराठी ना बोलने वालों को पीटने के भी कुछ मामले सामने आए हैं, जिसका काफी विरोध हो रहा है, कई हस्तियां इस भी इसपर विरोध जता चुके हैं. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement