Pushpa 2 ने रचा बड़ा इतिहास, बनी भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म!
अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फ़िल्म ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है ,जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। फ़िल्म की कहानी से लेकर पुष्पा 2 की कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है । बता दें कि 16 दिनों के अंदर ही पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के club में एंट्री कर ली है।
Follow Us:
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधाड़ कमाई कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है, ये फ़िल्म हर दिन कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड बना रही हैं ।अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फ़िल्म ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है ,जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। फ़िल्म की कहानी से लेकर पुष्पा 2 की कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है ।
बता दें कि 16 दिनों के अंदर ही पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के club में एंट्री कर ली है। दरअसल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 1000 करोड़ की कमाई कर डाली है, ये कारनामा करने वाली पुष्पा 2 दूसरी भारतीय फ़िल्म बन गई है। दरअसल पुष्पा 2 ने दूसरे दिन 13.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ इंडिया में पुष्पा 2 ने 1004.35 करोड़ की कमाई की है।
बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2’ ने 16वें दिन तेलुगू में 2.4 करोड़, हिंदी में 11 करोड़, तमिल में 0.3 करोड़, कन्नड़ में 0.03 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ कमाए हैं. वहीं सभी भाषाओं के अभी तक के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो तेलुगू में अब तक ‘पुष्पा 2’ ने 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ कमाए हैं।
अब पुष्पा 2 के आगे फ़िलहाल एक ही फ़िल्म है, दरअसल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आँकड़ा पार करने वाली पुष्पा 2 दूसरी फ़िल्म है, इससे पहले साल 2017 में आई प्रभास की फ़िल्म बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आँकड़ा पार किया था । अब बाहुबली 2 के बाद पुष्पा 2 ही फ़िलहाल ऐसी इकलौती फ़िल्म है,जिसने बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा पार किया है।
बता दें कि प्रभास की ‘बाहुबली 2’ हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ की कमाई की है। लेकिन जिस रफ्तार से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म कमाई कर रही है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फ़िल्म जल्द ही बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी ।
बता दें कि पुष्पा 2 ने अब तक बॉलीवुड के ज़्यादातर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का बजट 500 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। फ़िल्म में अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग और ज़ोरदार एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ़ हो रही है । फ़िल्म में रश्मिका मंदाना के काम की भी खूब तारीफ़ हुई है। एक्ट्रेस की सादगी पर लोगों का दिल आ गया है। विलेन के रोल में फ़हाज फाजिल ने सबका दिल जीत लिया है ।
पुष्पा राज और भँवर सिंह की टक्कर देखने लायक है । इस फ़िल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया है। 12000 हज़ार से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की पुष्पा 2 आने वाले दिनों में और कौन कौनसी बड़ी फ़िल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें