बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ का विरोध, PM Modi के पास पहुंचा मामला, अब होगा एक्शन!
The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' विवादों के बीच थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, वहीं अब इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में पश्चिम बंगाल में लगे बैन को हटाने की मांग की है.
Follow Us:
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' विवादों के बीच रिलीज हो गई है, लेकिन इस फिल्म पर पश्चिम बंगाल में बैन लगा हुआ है. अब फिल्म की रिलीज को लेकर उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है.
आईएमपीपीए ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
दरअसल इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में पश्चिम बंगाल में लगे बैन को हटाने की मांग की है. आईएमपीपीए का कहना है कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से वैधानिक मंजूरी मिलने के बावजूद, पश्चिम बंगाल राज्य में इसकी सार्वजनिक प्रदर्शन को रोका जा रहा है.
‘फिल्म की रिलीज में बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं’
संगठन का आरोप है कि राज्य सरकार ने फिल्म पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, लेकिन अप्रत्यक्ष तरीकों से फिल्म की रिलीज में बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं. पश्चिम बंगाल में 'द बंगाल फाइल्स' को दर्शकों तक पहुंचने से रोका जा रहा है, जिससे न सिर्फ दर्शकों का अधिकार प्रभावित हो रहा है, बल्कि निर्माता और वितरक भी डर और दबाव का सामना कर रहे हैं.
‘निर्माताओं को गंभीर आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा’
राज्य सरकार कानून व्यवस्था और आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है, जो कि किसी भी रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अनिवार्य है. फिल्म के निर्माण में भारी निवेश किया गया है, जिसकी भरपाई केवल उसकी स्क्रीनिंग से संभव है. यदि फिल्म की रिलीज में इस तरह की बाधाएं जारी रहीं तो इससे निर्माताओं, वितरकों और संपूर्ण फिल्म उद्योग को गंभीर आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. इस तरह की स्थिति से न केवल कला और सिनेमा के विकास पर असर पड़ेगा, बल्कि यह फिल्म प्रमाणन प्रक्रिया की वैधता पर भी सवाल खड़े करेगा.
आईएमपीपीए ने प्रधानमंत्री से की अपील
पत्र के आखिर में आईएमपीपीए ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वो इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि 'द बंगाल फाइल्स' जैसी प्रमाणित फिल्मों को देश के किसी भी हिस्से में निर्बाध रूप से प्रदर्शित किया जा सके. संगठन ने कहा है कि ये सिर्फ एक फिल्म का मामला नहीं है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और रचनात्मकता के सम्मान से जुड़ा एक व्यापक मुद्दा है.
‘बंगाल के सिनेमाघर मालिकों को धमकी मिल रही’
वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने बंगाल में फिल्म को रिलीज़ ना होने देने पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. उन्होंने आईएनएस ने बातचीत करते हुए कहा था, “हमें पता चला है कि बंगाल के सिनेमाघर मालिकों को हमारी फिल्म रिलीज़ न करने की धमकी दी जा रही है, वरना अंजाम भुगतने होंगे। यह बहुत गंभीर मामला है, और यह किसी भी कलाकार के लिए सही नहीं है. आज यह हमारी फिल्म के साथ हो रहा है, कल यह किसी और के साथ भी हो सकता है, प्रेस के साथ, मीडिया के साथ, या फिर आम लोगों के साथ भी..."
Mumbai, Maharashtra: 'The Bengal Files', Actress Pallavi Joshi says, "We have come to know that theater owners in Bengal are being threatened not to release our film, otherwise there will be consequences. This is a very serious issue, and it is not right for any artist. Today it… pic.twitter.com/ylHL1dMQud
— IANS (@ians_india) September 4, 2025
फिल्म ने अब तक कमाए कितने करोड़?
बता दें कि द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पा रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 1. 75 करोड़ की ओपनिंग ली थी, 5 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक यानि पाँच दिनों में सिर्फ 9 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को 30 करोड़ के बजट से बनाया गया है, फिल्म की कमाई देखकर लग रहा है कि ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी.
किस पर बेस्ड है ये फिल्म
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बंगाल के 'डायरेक्ट एक्शन डे' और 1946 के कलकत्ता दंगा की दर्दनाक घटनाओं को दिखाती है. फिल्ममेकर की सच उजागर करने वाली फाइल्स ट्रिलॉजी का यह तीसरा पार्ट है; इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' आ चुकी हैं.
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द बंगाल फाइल्स' को लिखा और डायरेक्ट किया है. इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की पीएम मोदी इस पर कोई एक्शन लेते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें