प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा के पिता का हुआ निधन, परिवार में शोक की लहर
बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन फादर्स डे के अगले दिन हो गया. इस दुखद खबर से उनके फैन्स और परिवार में शोक की लहर है. जानें पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के जीवन में एक गहरा दुख आ गया है.उनके पिता और दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील रमन राय हांडा का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनकी तबीयत हाल ही में अचानक बिगड़ गई थी. दुर्भाग्यवश, 16 जून 2025 को, फादर्स डे के ठीक अगले दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
मन्नारा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मन्नारा चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने पिता के निधन की पुष्टि की. उन्होंने अपने पिता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा:“अत्यंत दुख और भारी मन से हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय पिता, जो हमारे जीवन की ताकत और प्रेरणा थे, अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन 16 जून 2025 को हुआ.”
इस भावुक पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी पीड़ा और पारिवारिक क्षति को साझा किया, जिसने प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को भी भावुक कर दिया.
अंतिम संस्कार की जानकारी
मन्नारा ने ये भी बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार 18 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अंबोली क्रीमेशन ग्राउंड में किया जाएगा. इस मौके पर परिवार, करीबी रिश्तेदारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
प्रियंका और परिणीति चोपड़ा से पारिवारिक रिश्ता
बहुत से लोग ये जानकर हैरान होते हैं कि मन्नारा चोपड़ा, बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की करीबी रिश्तेदार हैं. मन्नारा की मां, कामिनी चोपड़ा, प्रियंका की बुआ हैं. यही वजह है कि मन्नारा अपने सरनेम में 'चोपड़ा' का इस्तेमाल करती हैं, हालांकि उनके पिता का नाम रमन राय हांडा था.प्रियंका चोपड़ा और मन्नारा के बीच काफी मजबूत रिश्ता है. बिग बॉस 17 के दौरान प्रियंका ने मन्नारा का खुलकर समर्थन किया था और बाद में भारत यात्रा के दौरान उनसे व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात की थी.
अभिनय करियर की शुरुआत और बिग बॉस में सफर
मन्नारा चोपड़ा ने 2014 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि हिंदी फिल्मों में उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसके बाद उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया.
इसके अलावा 2023 में वो रियलिटी शो बिग बॉस 17 में दिखाई दीं और वहां उन्होंने अपनी साफ सोच और मजबूत गेम के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया. मन्नारा इस सीजन की सेकंड रनर-अप रहीं.