Elvish Yadav पर फिर बरसे Prince Narula, बोले– हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए
Elvish Yadav और Prince Narula के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में प्रिंस ने मीडिया के सामने एल्विश पर तंज कसते हुए कहा– शेर को सवा शेर मिल गया है. जानिए प्रिंस ने और क्या कहा इस नए बयान में.
Follow Us:
टीवी एक्टर और 'रोडीज़' फेम प्रिंस नरूला और यूट्यूबर एल्विश यादव के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. दोनों की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रिंस ने एक बार फिर मीडिया के सामने एल्विश पर तंज कसा है और खुलकर अपनी बात रखी है.
पैपराजी से बातचीत में दिया करारा जवाब
हाल ही में प्रिंस नरूला को मुंबई में अपने दोस्तों के साथ स्पॉट किया गया.इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने तो “सिस्टम हैंग कर दिया है”, तो प्रिंस ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, “सिस्टम था ही कहां, जो हैंग हो गया? जो जहां है, वो वहीं ठीक है. इंडस्ट्री एक ही है, सबको मिल-जुलकर रहना चाहिए।”
#PrinceNarula :- Har bil me hath nhi dalna chahiye kuch bil me sawa sher bhi hote h!
— 🧢1⃣0⃣ (@CapXSid) May 31, 2025
Ye pehli baar sun raha hu sawa sher bill me rahte h😂😂😂#ElvishYadav ne sach kaha tha prince jaise saanpo ke hi case lag rahe bill wale😂😂😂#ElvishArmy pic.twitter.com/sHN4dxJy97
"हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए"
बातचीत के दौरान प्रिंस नरूला ने बिना नाम लिए एल्विश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “कभी-कभी शेर को सवा शेर मिल ही जाता है.इसलिए हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए. मैं फिर भी यही कहूंगा – कोई लड़ाई नहीं होनी चाहिए, सब प्यार से रहें.” उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विवाद की शुरुआत ‘रोडीज’ के सेट से
बता दें, प्रिंस और एल्विश के बीच की तकरार की शुरुआत ‘रोडीज़ X2’ के सेट पर हुई थी, जहां दोनों के बीच कुछ तीखी बहसें सामने आई थीं. इसके बाद एल्विश के फैंस और कुछ करीबी लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रिंस और उनके परिवार को धमकियां देना शुरू कर दिया था.
धमकियों के बाद प्रिंस नरूला ने एक वीडियो के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, “लड़ाई मुझसे है तो मुझे कहो, मेरी फैमिली को मत घसीटो. अगर तुम गंद फैलाओगे, तो मैं भी शांत नहीं बैठूंगा. चीर के रख दूंगा तुम्हें भी और तुम्हारे उस्ताद को भी.”
जहां एक तरफ प्रिंस नरूला शांतिपूर्ण माहौल की बात कर रहे हैं, वहीं उनका लहजा और शब्दों की तीव्रता एक कड़ा संदेश भी देती है कि वो पीछे हटने वाले नहीं हैं. अब देखना ये होगा कि एल्विश यादव की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है और ये विवाद कहां जाकर रुकता है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें