प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी के साथ मॉर्फ्ड फोटो वायरल होने पर भड़क उठीं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फेक कंटेंट फैलाने वालों को जमकर फटकार लगाई. जानें पूरी खबर.
आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में उस समय एक नया विवाद खड़ा हो गया जब पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये वीडियो राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान का है, जिसमें वो राजस्थान टीम के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से बातचीत करती नजर आ रही थीं. राजस्थान रॉयल्स ने ये वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर साझा किया था.
हालांकि, कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो को मॉर्फ कर के एक भ्रामक और फेक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसमें ऐसा दिखाया गया कि प्रीति जिंटा उस खिलाड़ी को गले लगा रही हैं. वीडियो के साथ फैल रही गलत जानकारी को देखकर अब प्रीति जिंटा ने सख्त नाराजगी जताई है.
प्रीति जिंटा का कड़ा रिएक्शन
प्रीति जिंटा ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए प्रतिक्रिया दी.उन्होंने साफ शब्दों में लिखा:"ये तस्वीरें मॉर्फ की हुई हैं और पूरी तरह फेक हैं.मुझे हैरानी है कि कुछ न्यूज चैनल्स भी बिना पुष्टि किए ऐसी झूठी और एडिटेड तस्वीरें दिखाकर खबरें चला रहे हैं.”
प्रीति का ये बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि फेक न्यूज और मॉर्फ कंटेंट किस तरह सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता है और इससे लोगों की छवि को नुकसान पहुंचता है.
वर्कफ्रंट पर प्रीति जिंटा की वापसी
फिल्मों से लंबे ब्रेक के बाद प्रीति जिंटा अब फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वो जल्द ही नजर आएंगी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में, जिसमें उनके साथ होंगे सनी देओल.इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं राजकुमार संतोषी, और ये एक पीरियड ड्रामा होने वाला है.
प्रीति और सनी इससे पहले ‘फर्ज’, ‘हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ और ‘भैयाजी सुपरहिट’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. प्रीति आखिरी बार 2018 में भैयाजी सुपरहिट में दिखाई दी थीं. ऐसे में करीब 6 साल बाद उनकी वापसी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है.
प्रीति जिंटा जैसी बड़ी हस्तियों को भी आज के डिजिटल समय में फेक कंटेंट और मॉर्फ इमेजेस का सामना करना पड़ रहा है. ये घटना फिर से ये दिखाती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वायरल वीडियो या तस्वीर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करना कितना जरूरी है.