'फिल्मों से ज्यादा राजनीति अच्छी…', क्या कंगना रनौत ने किया फिल्में छोड़ने का ऐलान? बॉलीवुड में मचेगा हड़कंप!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया हैं. एक्ट्रेस ने बढ़ती उम्र में राजनीति को फिल्मों से बेहतर बताया है, क्या कंगना फिल्म इंडस्ट्री छोड़ अब राजनीति पर ही फ़ोकस करेंगी. एक्ट्रेस का ये बयान उन्हें सुर्खियों में ले लाया है.
_Medium1748674257.jpeg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वहीं इस बीच एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने ढलती उम्र मे राजनीति को फिल्मों से ज्यादा सही बताया है.
क्या फिल्में छोड़ रहीं कंगना रनौत?
कंगना फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं, मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का मानना है कि बढ़ती उम्र में फिल्मों से ज्यादा अच्छी राजनीति है. दरअसल कंगना ने हाल ही में अपनी कुछ फिल्टर नो मेकअप लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इन तस्वीरों में कंगना सेल्फी ले रही हैं, उन्होंने अपनी पहली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि "मेरी अध्यात्म आत्मा कभी भी बढती ढलती उम्र से खौफ नहीं खाती है लेकिन जब मेरी फिल्म की क्रू को कोई सफेद बाल दिख जाते हैं तो वो तुरंत मस्कारा और कलर स्प्रे लेने के लिए दौड़ते हैं.”
कंगना ने आगे कहा कि “मैं खुश हूं इस पड़ाव पर आकर जहां मेरी ढलती उम्र में मेरे चेहरे और मेरे शरीर ने मुझसे कुछ भी दूर नहीं किया है. उम्र का बढ़ना एक खूबसूरती है. क्या आप लोगों को लगता है बूढ़ी महिलाओं के लिए फिल्मों से ज्यादा राजनीति अच्छी होती है? मेरा को बिल्कुल यही मानना है. इस तस्वीर में किसी भी फिल्टर का इस्तेमाल नहीं किया गया है.”
वहीं कंगना ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि “दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह वो है जहाँ आप कौन हैं और लोग आपको कैसे देखते हैं, के बीच कोई अंतर नहीं है.”
क्या कंगना अब फिल्में छोड़ सिर्फ राजनीति पर ही फ़ोकस करना चाहती हैं. उनकी इंस्टा स्टोरी के बाद ये सवाल चर्चा का विषय बन गया है. एक्ट्रेस के राजनीति में शामिल होने के बाद से ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड से दूरी बना सकती हैं और राजनीति पर ही फ़ोकस कर सकती हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
बीजेपी के टिकट पर कंगना ने लड़ा था चुनाव!
बता दें कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. एक्ट्रेस ने चुनाव के दौरान जमकर प्रचार किया था. पीएम मोदी ख़ुद एक्ट्रेस के लिए प्रचार करने मंडी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कंगना के लिए लोगों से वोट अपील भी की थी. कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के साथ हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस ने काफी बड़े मार्जन से उन्हें मात दे दी थी.
इमरजेंसी में नज़र आई थीं कंगना!
इस साल की शुरुआत में कंगना फिल्म इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आईं थीं, जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से मिले झुले रिएक्शन मिले थे. इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई थी. ये फिल्म 1975 में लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड दी थी. इस फिल्म कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयसर तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स नज़र आए थे.
इस फिल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया था. थियेटर्स पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग जमकर तारीफ़ हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.
हॉलिवुड में कंगना रनौत की एंट्री!
बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत हॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं, एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म हॉलिवुड फिल्म लग गई है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कंगना Blessed Be The Evil नाम की फिल्म हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना को डराती नजर आएंगी. हॉरर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म में कंगना के साथ टीन वुल्फ फेम एक्टर टायलर पोसी और हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने वाली है, इस हॉरर ड्रामा को अमेरिका में ही शूट किया जाएगा.
कंगना की नई फिल्में!
बताते चलें की कंगना रनौत के पास बॉलीवुड फिल्मों की भी कमी नहीं है. एक्ट्रेस के पास भारत भाग्य विधाता, Sita The Incarnation, आपराजित अयोध्या जैसी नाम की फिल्में भी है, इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही आर माधवन के साथ एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है, वो जल्द ही प्रोड्यूर संदीप सिंह के साथ भी एक एक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं. ये फिल्में साल 2026 में रिलीज होंगी.