'PM मोदी ने ऋण चुका दिया...', ऑपरेशन सिंदूर पर ममता कुलकर्णी ने दी प्रतिक्रिया, मोदी और सेना की ऐसे की तारीफ़
ममता कुलकर्णी ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि बीते दिनों पहलगाम में जो 25 से ज्यादा परिवार के लोगों की मौत हुई. हाल ही में हमारी इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. उससे प्रधानमंत्री ने उन परिवार वालों का ऋिण चुका दिया है.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देकर पाकिस्तान की नींदे उड़ा दी है, पूरा देश इस दिन के इंतज़ार में बैठा था और आखिकार इसे अंजाम दे दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारत सरकार की ओर से दिए गए इस जोरदार जवाब को लेकर पूरा देश ख़ुश दिख रहा है. पाकिस्तान ने जिन मांगों के सिंदूर मिटाए थे भारतीय सेना ने उसका बदला ले लिया है.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी!
भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां अपना रिएक्शन दे रही हैं. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने भी सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना की भी तारीफ़ की है.
ममता कुलकर्णी ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि “बीते दिनों पहलगाम में जो 25 से ज्यादा परिवार के लोगों की मौत हुई. हाल ही में हमारी इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. उससे प्रधानमंत्री ने उन परिवार वालों का ऋिण चुका दिया है.”
ममता ने आगे कहा कि “हम सबको महात्मा गांधी जी से सीख मिली है कि अगर कोई हमारे गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो. लेकिन अब हमने अपना दूसरा गाल आगे करना बंद कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. जो हमारी इंडियन आर्मी ने किया है. यह बहुत दिनों पहले ही कर देना चाहिए था. हमने थोड़ी देर कर दी लेकिन सब ठीक है. अब हमको हमारा गाल आगे नहीं करना है”
आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर शामिल है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं किया गया है.
क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी. इस घटना से हर कोई हिल गया था. पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया है. इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर साबित कर दिया है कि भारत छुप बैठने वालों में से नहीं है.
‘सिंदूर’ नाम क्यों रखा गया?
पहलगाम हमले में कई महिलाओं के पति को उनकी आंखों के सामने मार दिया गया और उनका सिंदूर उजड़ गया. बताया जा रहा है की ऑपरेशन सिंदूर नाम पीएम मोदी ने इन महिलाओं के प्रतिशोध के रूप में रखा है.