Khesari Lal Yadav के ‘एक बीवी’ वाले बयान पर भड़के पवन सिंह, किया जोरदार पटलवार, बोले- तुमने 500 जिंदगी ख़राब की हैं
Bihar Election 2025: भोजुपरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में पॉवर स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर तंज कसा था, जिसके बाद अब पवन सिंह ने ज़ोरदार पटलवार किया है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वजह से कई भोजपुरी स्टार इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं, इस बार भोजपुरी सितारे भी चुनावी मैदान में अपनी क़िस्मत आजमा रहे हैं. जहां खेसारी लाल यादव आरजेडी की सीट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रितेश पांडे जन सुराज की सीट पर करगहर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह बिना चुनाव लड़े पार्टी का समर्थन कर रहे हैं.
पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर किया पलटवार
हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव ने विरोधी खेमे के लिए ऐसी बातें बोलीं हैं, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में बने हुए हैं, उन्होंने कुछ दिनों पहले पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर भी तंज कसा था. हालांकि अब पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर जोरदार पलटवार किया है.
पवन सिंह पर खेसारी ने कसा था तंज
दरअसल, ज्योति सिंह पिछले दिनों पति पवन सिंह से मुलाकात करने पहुंची थी. लेकिन, वहां पुलिस के आने से विवाद हो गया. इस पारिवारिक मुद्दे पर खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा था कि पवन सिंह बहुत गलत कर रहे हैं. जो अपने परिवार का ध्यान नहीं रख सकता, वो जनता के दुख को कैसे समझेगा. उन्होंने मंच से भी पवन सिंह पर निशाना साधा था.
‘तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है’
अब पवन सिंह ने तीखे तरीके से खेसारी लाल यादव को दो टूक बातें कही हैं. पवन सिंह ने कहा, “ये क्या मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की. भाई मुझे पता है कि किसकी क्या सच्चाई है, किसके अंदर क्या बात है. अब हम कहें कि आपने स्टान बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां खराब की है. चलिए हम ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते हैं. आराम से बैठेंगे तो बात करेंगे.”
भोजुपरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में पॉवर स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर तंज कसा था, जिसके बाद अब पवन सिंह ने पटलवार किया है और कहा, मैं कह रहा हूं कि आपने 500 लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है." #BiharElection2025 #PawanSingh #KhesariLalYadav pic.twitter.com/fGMvTERrPo
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 5, 2025
खेसारी पर आरोप लगा चुकी हैं काजल राघवानी
पवन सिंह ने मामले में किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और रानी चटर्जी खुलकर खेसारी लाल यादव पर आरोप लगा चुकी हैं.
काजल राघवानी ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे शादीशुदा होते हुए भी खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा किया था. काजल ने बताया था, "खेसारी कहते थे कि वो अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे, इसलिए हमारा रिश्ता शुरू हुआ. मैं पांच साल तक उनके साथ लॉयल रही थी, लेकिन उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया.”
खेसारी ने सफ़ाई में क्या कहा था?
हालांकि, खेसारी का कहना था कि उनका काजल से कभी भी दोस्ती से ज्यादा रिश्ता नहीं रहा, वो सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
‘मैं एक बीवी के साथ रहता हूं,
इससे पहले भी खेसारी पवन सिंह पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, "पवन सिंह कहते हैं कि वो एक पानी पर नहीं टिकते हैं, मैं इसका क्या मतलब निकालूं? एक पानी पर नहीं रहते. लेकिन, एक बीवी के साथ तो रह सकते हैं. मैं एक बीवी के साथ रहता हूं, क्योंकि मेरे लिए वो रिश्ता बहुत कीमती है.”
खेसारी के राम मंदिर वाले बयान पर भड़के पवन
इसके अलावा खेसारी लाल यादव राम मंदिर पर बयान देकर भी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं, हाल ही में उन्होंने कहा था कि राम मंदिर की जगह अस्पताल होना चाहिए था. उनके इस बयान पर पूर्व बीजेपी सांसद निरहुआ ने जमकर नाराजगी ज़ाहिर की थी. वहीं पॉवर स्टार पवन सिंह ने भी खेसारी को जमकर लताड़ा था. पवन सिंह ने खेसारी के बयान की आलोचना करते हुए कहा था, “अंड बंड बोल रहे हैं. अंड बंड बोलने से पहले ये तय करें कि स्टार किसने बनाया है. कभी वो कहते हैं कि निरहुआ ने स्टार बनाया. कभी वो कहते हैं कि पवन भैया ने स्टार बनाया. कम से कम एक पानी पर रहो. एक पानी पर नहीं रहते हो.” पूरे मामले को जानने के लिए इस वीडियो को ज़रूर देखें
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें