‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, कैंसर से हारी जंग

प्रिया मराठे को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था, वो इससे रिकवर भी कर रही थीं, लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया. उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके जाने से मराठी फिल्म जगत में शोक की लहर है.

‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, कैंसर से हारी जंग

मशहूर अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन हो गया है. वो 38 साल की थी. उन्हें लोकप्रिय सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के लिए जाना जाता है. बताया जा रहा है कि वो कैंसर से जूझ रही थीं.  

कैंसर से हार गईं जंग

प्रिया मराठे को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था, वो इससे रिकवर भी कर रही थीं, लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया. उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके जाने से मराठी फिल्म जगत में शोक की लहर है.

प्रिया मराठे ने इन टीवी सीरियल्स में किया था काम

कम उम्र में उनका यूं चले जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. प्रिया मराठे को ‘पवित्र रिश्ता’, ‘चार दिवस सासुचे’, ‘तू तिथे मी’, ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ और ‘या सुखन्नो’ जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है. वह मराठी ही नहीं हिंदी टीवी दर्शकों के बीच अपनी एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध थीं.

साल 2012 में शांतनु मोघे से की थी शादी

मराठे ने 2012 में अभिनेता शांतनु मोघे से विवाह किया था. शांतनु ने ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई थी. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे. उन्हें फिल्म जगत की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत जोड़ियों में से एक माना जाता था. 

'पवित्र रिश्ता' में काम कर मिली असली पहचान

प्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 को ठाणे में हुआ था. उन्होंने 2006 में मराठी धारावाहिक 'या सुखानो या' से अभिनय की शुरुआत की थी. एकता कपूर के टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अपनी भूमिका वर्षा से वो घर-घर में मशहूर हो गईं. वह हिंदी टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'साथ निभाना साथिया' में भी अहम भूमिका में दिखाई दी थीं. टीवी सीरियल्स के अलावा वो कुछ मराठी फिल्मों में भी नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें

प्रिया मराठे का यूं अचानक चले जाना उनके परिवार और फैंस के लिए बहुत ही दुखद खबर है. मराठी फिल्म जगत के लिए उनका चला जाना अपूरणीय क्षति है. छोटे पर्दे पर उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें