Advertisement

Hera Pheri 3 में होगी Paresh Rawal की वापसी! एक्टर ने दिया हिंट, सोशल मीडिया पर हलचल

परेश रावल काफी दिनों से हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चाओं में बने हैं, फैंस लगातार परेश रावल से फिल्म में वापस आने की अपील कर रहे हैं. वहीं इस बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है.

11 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
04:37 PM )
Hera Pheri 3 में होगी Paresh Rawal की वापसी! एक्टर ने दिया हिंट, सोशल मीडिया पर हलचल

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने जबसे हेरा फेरी 3 छोड़ने का ऐलान किया है, उसके बाद से ही फैंस काफी नाराज़ दिख रहे हैं. वहीं कुछ फैंस अपना दुख भी बयां कर रहे हैं, परेश रावल को बाबू भैया के किरदार में काफी पसंद किया गया है, वो इस फिल्म की जान थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने फिल्म से ख़ुद को अलग कर लिया है, उसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है. 

हेरा फेरी 3 पर परेश रावल ने दिया हिंट!
बता दें कि फैंस लगातार परेश रावल से फिल्म में वापस आने की अपील कर रहे हैं. हाल ही में एक यूजर ने परेश रावल को एक्स पर टैग करते हुए लिखा था “सर प्लीज एक बार फिर से ‘हेरा फेरी’ फिल्म में शामिल होने के बारे में सोचें. आप इस फिल्म के हीरो हैं.”

वहीं इस मैसेज का जवाब देते हुए परेश रावल ने पोस्ट किया “नहीं… ‘हेरा फेरी’ में तीन हीरो हैं.”

सोशल मीडिया पर हलचल
अब एक्टर के इस पोस्ट ने लोगों को उलझन में डाल दिया है. फैंस सोच रहे हैं कि क्या बाबू भैया वापस आ गए हैं. उन्होंने तीन हीरो का जिक्र किया. वहीं, कुछ लोग सोच रहे हैं कि परेश का बाहर होना शायद सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था, ताकि हेरा फेरी 3 पर सबकी नजरें बनी रहें. खैर सच क्या है, ये तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा. एक फैन ने कहा “अगर यह एक स्टंट है, तो यह काम करेगा. मैं अपने तीन फिल्मी फादर्स के अलग होने का ख्याल बर्दाश्त नहीं कर सकता.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने उलझन जाते हुए कहा, “3? इस समय यह बताना मुश्किल है कि यह सच है या सिर्फ पीआर.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “लोल यह यू-टर्न मुझे लगता है कि यही प्लॉट है. ‘हेरा फेरी 3′ शायद मॉडर्न समय पर आधारित होगी, इसलिए श्याम और राजू शायद बाबूराव पर पैसे के लिए मुकदमा करेंगे. याद है 25 करोड़ के लिए अक्षय ने उस पर मुकदमा किया था? क्या यह कुछ याद दिलाता है? 25 दिन में पैसे डबल. मुझे लगता है, प्लॉट में बाबूराव को बदनाम करने के लिए वे सोशल मीडिया पर एक सेगमेंट में लड़ाई करेंगे. यह पीआर स्टंट है, जो फिल्म का प्लॉट भी हो सकता है.”

क्या पंकज त्रिपाठी बनेंगे नए बाबू भैया?
बता दें कि जबसे परेश रावल ने फिल्म छोड़ी है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नए बाबू राव को लेकर बातें हो रही हैं. फैंस सोच रहे हैं कि अब फिल्म में बाबू भैया का किरदार कौन निभाएगा।.इस बात पर कुछ यूजर्स  पंकज त्रिपाठी का नाम ले रहे हैं और कह रहे हैं कि वो एक दमदार विकल्प हो सकते हैं.  अब देखने वाली बात तो ये होगी की कौन बाबू भैया का किरदार निभाता है. 

परेश रावल ने ब्याज समेत लौटाया साइनिंग अमाउंट!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म हेरा फेरी 3 का साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत लौटा दिया है. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया है कि परेश रावल ने फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रूपए लिए थे. अब उन्होंने फिल्म छोड़ने पर इस अमाउंट को 15 फीसदी ब्याज समेत वापस कर दिया है. इतना ही नहीं फिल्म छोड़ने से मेकर्स को जो असुविधा हुई है उसके हर्जाने के तौर पर कुछ और पैसा वापस कर दिया है. ऐसे में तो अब परेश रावल को ही फिल्म छोड़ने पर नुकसान हो गया है. वहीं फिल्म हेरा फेरी से जुड़े एक सूत्र के हवाले से ये भी बताया है कि परेश रावल को फ़िल्म के लिए 15 करोड़ रूपए मिलने वाले थे. जिसमें से 14.89 करोड़ रूपए फिल्म की रिलीज के बाद मिलने वाले थे. 

अप्रैल में शुरू की थी शूटिंग!
इस साल अप्रैल में हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों शामिल थे. डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म में फैंस को वही पुराना मजा मिलने की उम्मीद थी. बताया जा रहा है कि परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज्यादा ऑफर किया गया था. लेकिन एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरु होते ही इसे छोड़कर नया बवाल खड़ा दिया. 

हेरा फेरी फ्रेंचाइजी ने कमाए इतने करोड़!
बता दें कि हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी साल 2006 में आया था, इसे भी पब्लिक की तरफ़ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इस फिल्म ने 69 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.  वहीं अब जल्द ही हेरा फेरी 3 आने वाली है, जिसे काफी बड़े लवल पर बनाया जा रहा है,  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की परेश रावल की फिल्म में दोबारा एंट्री होती है या फिर किसी और एक्टर को बाबू राव के किरदार में कास्ट किया जाएगा.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement