मूंछें हटाने को कहा तो छोड़ दिया 'अर्जुन' का रोल, पंकज धीर को 'कर्ण' का किरदार मिलने के पीछे थी दिलचस्प कहानी
पंकज धीर को असली पहचान बी.आर चोपड़ा की महाभारत से मिली थी. इस शो में उन्होंने कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान हासिल की थी. उन्हें जिस संजीदगी से इस किरदार को निभाया था, उसकी आज भी तारीफ़ की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं पंकज को आख़िर कर्ण का रोल का कैसे मिला था.
Follow Us:
बी.आर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक़ पंकज को कैंसर था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है. कज धीर की मौत की ख़बर सुन टीवी इंडस्ट्री में मातम परस गया है. उनका परिवार सदमे में हैं, साथ ही उनके फैंस और करीबी यार दोस्त भी गमगीन हैं. सोशल मीडिया फैंस और सेलेब्स नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में हुए फेमस
पंकज धीर सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे, उन्होंने कई फिल्मों में काम कर दर्शकों को अपने अभिनय से लुभाया था, वहीं एक्टर ने कई जाने माने टीवी शोज़ में भी काम किया है. लेकिन उन्हें असली पहचान बी.आर चोपड़ा की महाभारत से मिली थी. इस शो में उन्होंने कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान हासिल की थी. उन्हें जिस संजीदगी से इस किरदार को निभाया था, उसकी आज भी तारीफ़ की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं पंकज धीर को आख़िर कर्ण का रोल का कैसे मिला था.
'कर्ण' का किरदार मिलने के पीछे थी दिलचस्प कहानी
पंकज धीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में उन्होंने अर्जुन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने कॉ़न्ट्रैक्ट साइन कर लिया था. लेकिन उनका ऑडिशन अच्छा होने के बावजूद ये अर्जुन का रोल उन्हें मिलने की बजाय फ़िरोज़ खान को मिला था. इसकी वजह बताते हुए पंकज ने कहा था कि मेकर्स चाहते थे वो बृहन्नला के रोल के लिए अपनी मूंछे हटवाएं. लेकिन ऐसा करने से पंकज ने मना कर दिया था. एक्टर की ज़िद से बीआर चोपड़ा नाराज़ हो गए थे. एक्टर को स्टूडियो से बाहर कर दिया था. इतना ही नहीं उनका कॉन्ट्रेक्ट भी फाड़ दिया गया था. महाभारत से बाहर होने के बाद एक्टर क़रीब 6 महीनों तक बिना काम के भटकते रहे, हालांकि फिर कुछ समय बाद बीआर चोपड़ा ने ही पंकज को कर्ण के रोल में कास्ट किया था.
कैंसर से हार गए जंग
सूत्रों के मुताबिक़ पंकज को कैंसर था, वो पहले इससे जंग जीत गए थे, लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा आया. वो काफी समय से इसी के चलते बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि एक्टर की हालत काफी नाज़ुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज इस बार कैंसर से जंग हार गए. उन्हें बचाया नहीं जा सका.
दोस्त के निधन पर क्या बोले फ़िरोज़ खान
पंकज धीर की मौत की ख़बर सुन टीवी इंडस्ट्री में मातम परस गया है. उनका परिवार सदमे में हैं, साथ ही उनके फैंस और करीबी यार दोस्त भी गमगीन हैं. सोशल मीडिया फैंस और सेलेब्स नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. महाभारत में अर्जुन का किरदार निभा चुके फिरोज़ खान ने दुख जताते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, Gentlemen Bids Goodbye. Will miss you PD Stay blessed
‘मैंने अच्छे दोस्त को खो दिया है’
वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में फ़िरोज़ खान ने कहा,'हां, यह सच है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. व्यक्तिगत रूप से, मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है. वह बेहद अच्छे इंसान थे. मैं अभी भी सदमे में हूँ और मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए. वह वाकई में एक अद्भुत व्यक्ति थे… फिलहाल मैं और अधिक कुछ नहीं कह सकता.’
इन टीवी शोज़ में आए थे नज़र
पंकज धीर ने अपने करियर में एक से बढ़कर टीवी शोज़ में काम किया है, उन्होंने चंद्रकांता, युग, ससुराल सिमर का, देवो के देव महादेव, बढ़ो बहू समेत कई सुपरहिट शोज़ में काम किया था.
इन फिल्मों में किया काम
वहीं एक्टर ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'सड़क', 'सोल्जर' और 'बादशाह' शामिल हैं। जहां 'महाभारत' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, वहीं फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स ने बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी दर्ज कराई. उनके जाने से फिल्म जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.
पिता की राह पर बेटा
पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक पिता की तरह एक अभिनेता है. उन्हें 'जोधा अकबर' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 2006 में पंकज धीर ने अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक आधुनिक शूटिंग स्टूडियो 'विसेज स्टूडियोज' की स्थापना की, जो फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए लोकप्रिय जगह बन गई.
2010 में खोली थी अभिनय अकादमी
2010 में उन्होंने मुंबई में एक अभिनय अकादमी भी खोली, जहां प्रसिद्ध अभिनेता गुफी पेंटल को प्रमुख बनाया गया,
यह भी पढ़ें
ताकि नए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा सके. इंडस्ट्री में उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि प्रोडक्शन और मेंटरिंग में भी हाथ आजमाया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें