पाकिस्तानी टिकटॉकर सुमीरा राजपूत का घर में मिला शव, बेटी ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप
पाकिस्तानी टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत की मौत हो गई. सुमीरा की लाश सिंध प्रांत के घोटकी जिले के बागो इलाके में स्थित उनके घर से बरामद हुई. बेटी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सुमीरा को जहरीली गोलियां दी थी, जिससे उनकी मां की मौत हो गई.
Follow Us:
पाकिस्तानी टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खबर ने सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में काफी हलचल मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमीरा की लाश सिंध प्रांत के घोटकी जिले के बागो इलाके में स्थित उनके घर से बरामद हुई. बता दें कि सुमीरा राजपूत पाकिस्तान में एक जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर थीं, जिसके टिकटॉक पर 58,000 से ज्यादा फॉलोअर्स और दस लाख से ज्यादा लाइक्स थे.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्हें ज़हर देकर मारे जाने की आशंका है, और कुछ रिपोर्ट्स यह भी बता रही हैं कि उन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन शादी का दबाव डाला जा रहा था. यह मामला अब एक संभावित ऑनर किलिंग या जबरन शादी से इनकार करने पर की गई हत्या के एंगल से भी जांचा जा रहा है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है ताकि मौत की असली वजह स्पष्ट हो सके. सोशल मीडिया पर लोग सुमीरा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं, और महिलाओं की सुरक्षा व उनकी स्वतंत्रता पर फिर से गंभीर बहस छिड़ गई है.
जहरीली गोलियां देने से मौत!
जियो न्यूज के मुताबिक सुमीरा राजपूत की 15 वर्षीय बेटी है, वो भी एक टिकटॉक क्रिएटर है. बेटी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने सुमीरा को जहरीली गोलियां दी थी, जिससे उनकी मां की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो लोग बाबू राजपूत और मुहम्मद इमरान को हिरासत में ले लिया है. घोटकी जिले के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने बेटी के दावे की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है.
वहीं घोटकी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुहम्मद अनवर खेतान ने कहा, 'समीरा राजपूत का पोस्टमार्टम किया गया है, जिसमें पता चला है कि उनकी मौत जहर के कारण हुई है.'
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में महिला कंटेंट क्रिएटर्स पर बढ़ी हिंसा?
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली युवतियों के साथ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है, और ये चिंताजनक है. जियो न्यूज़ के अनुसार पिछले महीने 17 साल की टिकटॉकर सना यूसुफ की इस्लामाबाद स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी मेहमान बनकर सना के घर में घुस आया और फिर उसने सना को सामने देखकर गोली मार दी. गोली लगने के बाद सना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी उमर हयात को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले भी क्वेटा में रहने वाली 15 साल की टिकटॉक स्टार हीरा को उसके पिता ने गोलियों से भून डाला था. पिता ने हीरा को टिकटॉक पर वीडियो बनाने से मना किया और जब वो नहीं मानी तो पिता ने एक अन्य के साथ मिलकर बेटी की जान ले ली. मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं वर्ष 2021 में पाकिस्तान कराची शहर के पॉश कालोनी में टिकटॉक बनाने को लेकर एक युवती समेत परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं ने युवतियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें