पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, माइनर अटैक पड़ने पर बीएचयू में भर्ती

पंडित छन्नूलाल मिश्र की माइनर हार्ट अटैक के बाद उनको बीएचयू वाराणसी स्थित इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, माइनर अटैक पड़ने पर बीएचयू में भर्ती

लेजेंडरी गायक और पद्मविभूषण सम्मानित  पंडित छन्नूलाल मिश्र की माइनर कार्डियक अटैक के बाद उनको बीएचयू वाराणसी स्थित इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. 

छन्नूलाल मिश्र की बेटी ने क्या बताया?

बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में थोड़ा सुधार है, छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी प्रोफेसर नम्रता मिश्र ने बताया कि पिता जी को बीएचयू वाराणसी के इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया.फिलहाल उनकी हालत में थोड़ा सुधार आया है. 

माइनर हार्ट अटैक के बाद कराया गया भर्ती

बता दें कि शुक्रवार की रात उनकी तबीयत काफी ख़राब हो गई थी, जिसके बाद उनको ओझला पुल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. हालांकि शनिवार की रात अचानक उनको माइनर हार्ट अटैक आवे की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने उनको बीएचयू भेज दिया था. बताया गया कि उनको चेस्ट में इंफ़ेक्शन है और खून की भी कमी है. फ़िलहाल उनका इलाज चल रहा है. 

कई महीनों से बीमार चल रहे छन्नूलाल मिश्र

पंडित छन्नूलाल मिश्र बीते कई महीनों से बीमार चल रहे हैं. एक हफ्ते से उनकी तबीयत काफी ख़राब है, 12 सितंबर को मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उनसे मिलने गए थे. उनकी सारी जाँच कराई थी. डॉक्टरों की एक टीम को उनकी निगरानी के लिए लगाया था. प्राचार्य ने उनको हारमोनियम बजाकर भजन भी सुनाया था. 

2014 में मोदी के रहे प्रस्तावक 

आजमगढ़ में जन्में पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बनारस को अपनी कर्मभूमि बनाया. वो किराना और बनारस घराने की गायकी के प्रमुख प्रतिनिधि हैं. साल 2014 में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे हैं.

कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं छन्नूलाल मिश्र

यह भी पढ़ें

भारत सरकार की ओर से उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. साल 2002 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, साल 2010 में उन्हें पद्मभूषण और 2020 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें