'कभी की थी देश में डर लगने की बात...', अब तिलक लगा और कलावा बांध आमिर खान ने PM Modi को दी जन्मदिन की बधाई
बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपने-अपने अंदाज में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. आमिर खान ने भी पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. आमिर खान ने एक वीडियो में पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए काफी कुछ कहा है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपने-अपने अंदाज में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
आमिर खान ने वीडियो जारी कर दी बधाई
वहीं हाल ही में आमिर खान ने भी पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. आमिर खान ने एक वीडियो में पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के अवसर पर, हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और कामना करते हैं कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें."
#WATCH | Wishing PM Modi on his 75th birthday today, Actor Aamir Khan says, "Wishing you a very happy birthday, sir. Your contributions towards the development of India will always be remembered. On this joyous occasion, we pray for your long life and also that you continue to… pic.twitter.com/NlX2hbfc4w
— ANI (@ANI) September 17, 2025
पीएम मोदी को बधाई देकर ट्रोल हुए आमिर खान
अब आमिर खान को पीएम मोदी को बधाई देना भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर लोग एक्टर को जमकर हो रहे हैं, एक्टर का सालों पूराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने देश में बढ़ते intolerance की बात कही थी, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी एक्स वाइफ़ किरण राव को भारत में रहने से डर लगता है. अब सोशल मीडिया पर एक्टर के इसी बयान का ज्रिक कर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक्स अकाउंट पर बालियान नाम के एक यूजर ने एक्टर को ट्रोल करते हुए लिखा, “मोदी जी के PM बनने पर इनटॉलेरेंस के अभियान और भारत छोड़ कर जाने वाले आज उनके जन्मदिवस पर वीडियो जारी कर रहे है. खैर इस नेता का दिल बहुत बड़ा है. आमिर ख़ान का धन्यवाद होगा और मोदी जी उन्हें पर्सनल मेसेज भी निश्चित ही करेंगे.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “क्या बात कही है मोदी जी की जीत पर भारत छोड़ने का ऐलान करने वाले अमीर खान को धन्यवाद तो बनता ही है भले ही यह मोदी जी की जीत दर जीत के बाद भारत नही छोड़ पाए पर बधाई दे रहें है मोदी जी इनका जरूर आभार व्यक्त करेंगे.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “वाह, बहुत बढ़िया बात है कि मोदी जी के राज में आप भारत में सुरक्षित हैं, जय हो.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “इसको तो डर लगता यहां भारत में.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Paise ke liye aadmi ko kya kya karna padna padta h
तो देखा आपने लोग किस कदर आमिर खान की खिंचाई कर रहे हैं और उनके पूराने बयान की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
भारत में रहने से लगता डर
बता दें कि आमिर खान अपने पूराने बयानों की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं, सालों पहले एक्टर ने खुलासा किया था की उनकी पूर्व पत्नी किरण राव को भारत में रहने से डर लगता है, एक्टर अपने इस बयान की वजह काफी ट्रोल हुए थे. दरअसल आमिर खान ने 2015 के अंत में कहा था कि उन्हें अपने देश में बढ़ती असहिष्णुता और भय की भावना महसूस हो रही है, और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने तो यहां तक कहा था कि क्या उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए भारत से बाहर चले जाना चाहिए.
ये बयान उन्होंने नवंबर 2015 में दिया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और 2016 की शुरुआत में उन्होंने इस पर सफ़ाई देते हुए कहा था कि वे भारत छोड़कर नहीं जाना चाहते और उन्होंने देश के प्रति प्यार जताया था.
आमिर खान का वर्कफ्रंट
यह भी पढ़ें
इस साल जून में आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई थी, हालांकि बाद में इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था. फिल्म में आमिर के साथ Genelia D’souza अहम रोल में नजर आई थी. सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के बाद से एक्टर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें