‘किसी को बच्चे का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए’, ‘द बंगाल फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कसा सैफ-करीना पर तंज?
द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही कहा जा रहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने सैफ और करीना के बेटे तैमूर पर तंज कसा है. अब विवेक ने इस विवाद पर अपनी सफ़ाई दी है. डायरेक्टर का कहना है कि उनका इरादा किसी को भी टार्गेट करने का नहीं था.
Follow Us:
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमें तैमूर नाम का जिक्र गया है.
ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही कहा जा रहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने सैफ और करीना के बेटे तैमूर पर तंज कसा है. अब विवेक ने इस विवाद पर अपनी सफ़ाई दी है. डायरेक्टर का कहना है कि उनका इरादा किसी को भी टार्गेट करने का नहीं था. हालांकि उन्होंने ये भी साफ़ किया किसी भी भारतीय को अपने बच्चे का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए, जो एक हत्यारा आक्रमणकारी था.
तैमूर विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने दी सफ़ाई
एक इंटरव्यू के दौरान ट्रेलर में तैमूर नाम पर हो रहे विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. जब इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि ट्रेलर में तैमूर का जो जिक्र किया गया है, क्या इसके ज़रिए उन्होंने करीना और सैफ के बेटे तैमूर पर तंज कसा है.
इस सवाल का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “बहुत से लोगों का नाम तैमूर रखा जाता है. सैफ अपने बच्चे का नाम तैमूर रखने वाले पहले इंसान नहीं थे. मैं समझाता हूं. जब मैं समरकंद में 'द ताशकंद फाइल्स' की शूटिंग के लिए गया था, तो मैं तैमूर के मकबरे पर गया था. उसके बाहर लिखा है, 'उसने दुनिया की सबसे अमीर सल्तनत को फतह किया. यह दिल्ली सल्तनत थी. वो उसे बादशाह की उपाधि देने वाले थे, लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि जब तक वह दिल्ली फतह नहीं कर लेता, वह इसे स्वीकार नहीं करेगा.”
‘अपने बच्चे का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए’
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “उसने एक रात में एक लाख लोगों का कत्लेआम किया. उसने दिल्ली से कश्मीर तक कत्लेआम मचाया. रास्ते में उसने रेप किए और लूटपाट की. हां, वह अपने देश में हीरो है. वह एक महान व्यक्ति है, लेकिन हमारे लिए नहीं. बेशक किसी को भी अपने बच्चे का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए. यह तो सवाल ही नहीं होना चाहिए.”
‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में तैमूर के नाम का जिक्र
बता दें कि द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर में तैमूर के नाम का जिक्र किया गया है, ट्रेलर की शुरुआत ही उस सीन से होती है, डाइनिंग टेबल पर बैठे बच्चे से पूछा जाता है, बेटा, अपना नाम बता, बच्चा जैसे ही तैमूर बोलता है…तो शाश्वत चटर्जी का किरदार बोलता है, 'जरा सोचो साल 2050...जब ये इंडिया का पहला युवा माइनॉरिटी प्राइम मिनिस्टर बनेगा. तब हमारी डेमोक्रेसी की कितनी बड़ी जीत होगी.”
अब विवेक अग्निहोत्री इसी वजह से निशाने पर आ गए हैं, लेकिन डायरेक्टर ने साफ़ कर दिया है कि भारतीयों को अपने बच्चों का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए.
तैमूर ने भारत पर आक्रमण करके दिल्ली को निशाना बनाया था
बता दें कि तैमूर ने साल 1398 में भारत पर आक्रमण करके दिल्ली को निशाना बनाया था. उसने सिंधू नदी पार करके शहरों को लूटा, शहर के शहर तबाह कर दिए और लोगों का कत्ल किया. यही वजह है कि जब सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था, तो काफी बवाल मचा था, लोगों ने इनकी खूब आलोचना की थी.
किस पर बेस्ड है ये फिल्म
बात करें 'द बंगाल फाइल्स' की तो ये इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बंगाल के 'डायरेक्ट एक्शन डे' और 1946 के कलकत्ता दंगा की दर्दनाक घटनाओं को दिखाती है. फिल्ममेकर की सच उजागर करने वाली फाइल्स ट्रिलॉजी का यह तीसरा पार्ट है, इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' आ चुकी हैं.
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
यह भी पढ़ें
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द बंगाल फाइल्स' को लिखा और डायरेक्ट किया है. इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें