Advertisement

‘वो बोरिंग होते जा रहे…’, नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान को बताया उबाऊ, अक्षय कुमार पर भी दिया बड़ा बयान

नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक़ बयानों के लिए जाने जाते हैं, वहीं एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शाहरुख और अक्षय कुमार को लेकर बात की थी.

‘वो बोरिंग होते जा रहे…’, नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान को बताया उबाऊ, अक्षय कुमार पर भी दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह हमेशा ही अपने बयानों की वजह चर्चाओं में बने रहते हैं, एक्टर ने अपने टैलेंट से बॉलीवुड में एक ख़ास जगह बनाई है, कई फिल्मों के लिए ज़रिए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है.

शाहरुख- अक्षय पर क्या बोले नसीरुद्दीन

नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक़ बयानों के लिए जाने जाते हैं, वो राजेश खन्ना से लेकर दिलीप कुमार और अभिताभ बच्चन तक की कई फिल्मों को लेकर अपने बयान दे चुके हैं. अब एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शाहरुख और अक्षय कुमार को लेकर बात की थी. 

नसीरुद्दीन ने की अक्षय कुमार की तारीफ़

इस इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि क्या वो खान्स, कुमार और देवगन की फिल्में देखते हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ़ करते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए नसीरुद्दीन ने कहा था, “नहीं, मैं उनकी फिल्में देखने के लिए मेहनत नहीं करता. मैंने उनमें से कईयों के साथ काम किया है, किसी ने भी मुझे बहुत इंप्रेस नहीं किया है लेकिन सिर्फ एक अक्षय कुमार हैं, जिनकी मैं तारीफ करता हूं. क्योंकि बिना किसी सलाह, गॉडफादर और सपोर्ट के उन्होंने अपनी जगह बनाई. अब उनकी एक्टिंग में क्षमता दिखती है. वो सालों के बाद अच्छे एक्टर बन गए हैं.”

नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख को बताया बोरिंग 

वही इस दौरान जब नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि शाहरुख ने भी बिना किसी सपोर्ट और गॉडफ़ादर के इंडस्ट्री में इतनी सक्सेस पाई है तो इस पर नसीरूद्दीन ने कहा था, “हां, और इसके लिए मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं. लेकिन एक्टर के तौर पर वो बोरिंग हो गए हैं.

तो देखा आपने जहां नसीरुद्दीन शाह ने अक्षय कुमार की दिल खोलकर तारीफ़ की है, वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने शाहरुख खान को बोरिंग एक्टर बता दिया है. 

नसीरुद्दीन ने अक्षय-शाहरुख संग किया काम

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने अक्षय कुमार और शाहरुख खान दोनों के साथ ही कई फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने अक्षय के साथ दावा, मोहरा, और लहू के दो रंग जैसी फिल्मों में काम किया है, वहीं उन्होंने शाहरुख के साथ उन्होंने कभी हां कभी ना, चमत्कार और मैं हूं ना में जैसी फिल्मों में काम किया है.

शाहरुख का वर्क फ़्रंट 

बात करें शाहरुख खान के वर्क फ़्रंट की तो साल 2023 में एक्टर ने पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया था, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इसी साल जवान रिलीज़ हुई थीं, इसने भी बॉक्स ऑफ़िस पर दुनियाभर में 1000 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं जल्द ही एक्टर किंग नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ बेटी सुहाना, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में नज़र आएंगी. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. 

अक्षय कुमार का वर्क फ़्रंट 

बात करें अक्षय कुमार की तो हाल ही में उनकी जॉली एलएलबी 3 रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक-ठाक बिज़नेस किया था.

यह भी पढ़ें

वहीं जल्द ही एक्टर भूत बंगला, वेलकम टू और हैवान नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें