कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर दोबारा फायरिंग के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, कॉमेडियन को मिल सकती है सुरक्षा!
कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर दोबारा फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है और कॉमेडियन को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने पर विचार कर रही है.
Follow Us:
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित 'कैप्स कैफे' पर एक महीने में दूसरी बार हुई फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा दिया है.
कपिल शर्मा को मिल सकती है सुरक्षा
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है और कपिल शर्मा को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने पर विचार कर रही है. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर कपिल शर्मा को सुरक्षा दी जा सकती है.
गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी
7 अगस्त को हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए लिखा गया कि 'जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी को भाइयों को. आज सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी हम लेते हैं. हमने इसको कॉल करने के लिए कहा था, लेकिन इसने कॉल नहीं की और इसको फोन की रिंग नहीं सुनाई दी, इसलिए हमें यह कार्रवाई करनी पड़ी. अगर इस बार रिंग नहीं सुनाई दी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी.'
सलमान को शो मे बुलाना कपिल को पड़ा भारी
वहीं अब इस मामले को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है, दरअसल लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का भी एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें ये दावा किया गया है कि कपिल को सलमान खान को अपने शो में बुलाना बिश्नोई गैंग को रास नहीं आया है. दरअसल कुछ महीनों पहले कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीज़न शुरु हुआ है. और इस शो के तीसरे सीज़न के पहले एपिसोड में कपिल ने सलमान खान को बुलाया गया था. इसी का बदला लेने के लिए उनकी तरफ़ से कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई है.
कपिल और बॉलीवुड को बड़ी धमकी
हैरी बॉक्सर ने पूरी इंडस्ट्री को धमकाते हुए कहा है कि जो भी सलमान के साथ काम करेगा वो मारा जाएगा. ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने कहा, “कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है क्योंकि इसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था. अगली बार जो भी डायेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार होगा, इन सबको वार्निंग नहीं देंगे. अब सीधी गोली चलेगी छाती पर. मुंबई सबको वार्निंग है सभी कलाकारों-प्रोड्यूसरों को. हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने सोचा भी नहीं होगा.”
सलमान के साथ काम किया तो मौत का जिम्मेदार होगा.''
''अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया. चाहे छोटा मोटा कलाकार हो, छोटा मोटा डायरेक्टर हो, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, हम मार देंगे उसको. किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए, हम उसको मार देंगे.अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया तो वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा.''
क्राइम ब्रांच ने कपिल से पूछताछ की थी
इस धमकी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. पहली फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच ने कपिल से पूछताछ की थी और जानना चाहा था कि क्या उन्हें गैंग से कोई धमकी या वसूली का कॉल मिला था. कपिल ने तब कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब दूसरी घटना के बाद क्राइम ब्रांच फिर से कपिल से पूछताछ करेगी और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सवाल पूछेगी. साथ ही, यह जांच की जा रही है कि क्या गैंग से जुड़े लोगों ने कपिल के घर या शूटिंग सेट के आसपास रेकी की थी.
कपिल शर्मा की टिप्पणी से नाराज चल रहा खालिस्तानी आतंकी संगठन
बताया जा रहा है कि आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणियों से नाराज चल रहा था, जिसकी वजह से उसने फायरिंग की थी. जुलाई में कपिल के सरे स्थित कैफे पर बब्बर खालसा के हरजीत सिंह ने 9 गोलियां चलाई थीं. हरजीत ने दावा किया था कि यह हमला कपिल के टीवी शो में निहंग सिखों के परिधान पर की गई टिप्पणी के जवाब में था. यह हमला गुरुवार तड़के 2 बजे हुआ था, जब कैफे बंद था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. सरे पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. कपिल ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल इस घटना को लेकर कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर की पुलिस सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा, तलाशी, गवाहों और कैफे के अन्य कर्मचारियों से सवाल जवाब कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें