‘ज्यादातर मुसलमान खाते हैं क्योंकि…’, बीफ पर सलमान के अब्बा का बड़ा खुलासा, बोले- पूरी जिंदगी हिंदुओं के…
सलीम खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करते हैं. वहीं हाल ही में सलीम खान ने बीफ़ ना खाने पर बात की. उन्होंने बताया कि वो बाकी मुसलमानों की तरफ़ बीफ़ नहीं खाते हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर जाने जाते हैं, उन्होंने जावेद अख़्तर के साथ मिलकर इंडियन सिनेमा को कई कल्ट और यादगार फिल्में दी हैं. जिनमें शोले, दीवार, और जंजीर जैसी फिल्में शामिल हैं.
सलीम खान ने बीफ़ ना खाने पर की बात
सलीम खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करते हैं. उनकी पहली शादी हिंदू महिला से हुई थी, वहीं दूसरी शादी उन्होंने हेलेन से की थी. खान परिवार में सब बेहद ही प्यार से रहते हैं. वहीं हाल ही में सलीम खान ने बीफ़ ना खाने पर बात की. उन्होंने बताया कि वो बाकी मुसलमानों की तरफ़ बीफ़ नहीं खाते हैं.
सलीम ने बताया क्यों उनके घर बीफ़ नहीं खाया जाता?
दरअसल सलीम खान ने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि मुस्लिम होने के बावजूद उनके परिवार में बीफ़ नहीं खाया जाता है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके परिवार में उनकी शादी से किसी को कोई परेशानी नहीं रही. सलीम खान ने हिंदू और मुस्लिम रीती-रिवाज से शादी की थी. साथ ही सलीम ने ये भी बताया की उनके घर बीफ़ क्यों नहीं खाया जाता.
‘बीफ ज्यादातर मुसलमान खाते हैं’
सलीम खान ने एक बातचीत में कहा, “इंदौर से लेकर आज तक हमारे परिवार में किसी ने बीफ नहीं खाया. बीफ ज्यादातर मुसलमान खाते हैं क्योंकि ये सबसे सस्ता मांस होता है. कुछ लोग इसे पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं. लेकिन पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं में साफ कहा गया है कि गाय का दूध मां के दूध का विकल्प है और ये बहुत लाभकारी चीज है. गायों को नहीं मारना चाहिए और गोमांस हराम है.”
‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी हिंदुओं के बीच बिताई है’
सलीम खान ने आगे कहा, “पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी चीजें अपनाई हैं. केवल हलाल मांस खाना, जो यहूदियों से अपनाया गया था, इसे कोषेर कहते हैं. हर धर्म अच्छा है और हम जैसे सर्वोच्च शक्ति में विश्वास करते हैं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी हिंदुओं के बीच बिताई है. यहां तक कि पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी हिंदूओं के त्योहार मनाते थे. क्योंकि सिपाही से लेकर हेड कांस्टेबल तक सभी हिंदू थे.”
सलमान खान का वर्क फ्रंट!
वहीं बात करें सलीम खान के बेटे सलमान के वर्क फ़्रंट की तो इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी. वहीं सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे.
कब रिलीज़ होगी बैटल ऑफ गलवान
यह भी पढ़ें
एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें