'फाइटर हैं PM मोदी, कश्मीर में लाएंगे शांति…', पहलगाम हमले पर रजनीकांत बोले- प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फाइटर बताया है, इतना ही नहीं एक्टर ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है कि पीएम मोदी जम्म-कश्मीर में शांति और उसका गौरव लौटाएं

पहलगाम हमले के बाद से ही देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है, जिस तरह से आतंकियों ने नाम पूछकर मासूमों को गोली मार दी, उसके बाद से ही इस हमले की कड़ी निंदा हो रही है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सरकार से एक्शन की मांग कर रहे हैं.
रजनीकांत ने PM मोदी को बताया फाइटर!
वहीं इस बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फाइटर बताया है, इतना ही नहीं एक्टर ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है कि पीएम मोदी जम्म-कश्मीर में शांति और उसका गौरव लौटाएंगे.
बता दें कि हाल ही में रजनीकांत ने WAVES समिट के आयोजन में पहुंचे थे. भारत के ऑडिशो- विजुअल और एंटरटेनमेंट जगत ने मिलकर इसका आयोजन किया है. इस दौरान एक्टर ने WAVES समिट के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि "पीएम मोदी एक फाइटर हैं. वो किसी भी चुनौती से नहीं डरते हैं. उन्होंने इसे बीते एक दशक में बार-बार साबित किया है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वो कश्मीर मुद्दे को साहस और गरिमा से संभालेंगे और वहां शांति बहाल करेंगे.”
रजनीकांत ने आगे कहा कि “कुछ लोगों ने मेरे से कहा था कि मौजूदा हालात और आलोचना को देखते हुए चार दिन का ये आयोजन शायद स्थगित कर दिया जाएगा, लेकिन मुझे भरोसा था कि ये कार्यक्रम जरूर होगा, क्योंकि मुझे नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और ‘वेव्स’ पल का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. केंद्र सरकार को मेरी हार्दिक बधाई.”
भारत ने पाकिस्तान पर ऐसे लिया एक्शन!
बता दें कि ये वेब समिट ऐसे टाइम पर आयोजित हो रही है जब हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. नाम पूछकर मासूमों को गोलियां मार दी थी. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधू जल संधि को निलंबित कर दिया है और देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है.
पाक कलाकारों पर डिजिटल स्ट्राइक!
वहीं इस बीच मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर सोशल मीडिया स्ट्राइक की है. दरअसल अब भारत में पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिए गए हैं. बुधवार शाम से भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने देखा कि पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर, माहिरा खान और अली ज़फ़र जैसे सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में उपलब्ध नहीं हैं. इन कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
आतंकी हमले पर रजनीकांत ने जताया दुख!
बता दें कि रजनीकांत भी पहलगाम में हुए आंतकी हमले की निंदा कर चुके हैं. एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “दुश्मन कश्मीर के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार को दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ ऐसा कड़ा एक्शन लेना चाहिए, जिसकी कल्पना वे सपने में भी नहीं कर सकते.”