पाक एक्ट्रेस हानिया संग फिल्म करने पर मीका सिंह ने दिलजीत पर कसा तंज, बोले- देश पहले आना चाहिए
दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया आमिर को फिल्म सरदार जी 3 में देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वहीं इस बीच सिंगर मीका सिंह ने बिना नाम लिए दिलजीत पर तंज कसा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार बन गए हैं. उनकी नई फिल्म सरदार जी 3 लंबे समय से चर्चा में थी, लेकिन हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर के बाद विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी की लहर दौड़ा दी है.
दिलजीत दोसांझ पर भड़के मीका सिंह!
हाल ही में सिंगर ब्री प्राक ने बिना नाम लिए दिलजीत को खरीखोटी सुनाई थी. अब मीका सिंह ने दिलजीत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है. जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए ही दिलजीत दोसांझ को लताड़ लगाई है.
मीका ने लिखा, 'दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अभी ठीक नहीं हैं. फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना हरकत करते हैं. पाकिस्तान के कलाकारों से जुड़ा कोई भी कंटेंट रिलीज करने से पहले उन्हें दो बार सोचना चाहिए, खासकर जब बात हमारे देश की इज्जत की हो.एक फिल्म थी जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर थे, जिसका सभी ने बहुत विरोध किया, फिर भी कुछ लोग समझ नहीं रहे. और चौंकाने वाली बात ये है कि एक नकली गायक ने भारत में 10 शो किए, हजारों फैंस ने टिकट खरीदे, और अब वो गायब हो गया.'
अब जिस तरह से मीका सिंह ने बयान दिया है. उसे दिलजीत दोसांझ से ही जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि मीका सिंह ने ये बयान ऐसे टाइम पर दिया है, जब सोशल मीडिया पर फिल्म सरदार जी 3 में दिलजीत के साथ हानिया को देख लोग गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
हानिया आमिर की कास्टिंग पर विवाद
22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में सस्पेंड कर दिए गए. सरदार जी 3 में हानिया आमिर के होने की खबरें पहले से थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण ये अफवाह थी कि उनके हिस्से को फिल्म से हटाया जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हानिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है.
हालांकि, ट्रेलर ने इन दावों को खारिज कर दिया. ट्रेलर में हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करती नजर आईं, और उनका किरदार फिल्म में काफी महत्वपूर्ण लग रहा है. इसके बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया है, तो दिलजीत ने हानिया के साथ काम कैसे किया.
हानिया आमिर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान
हानिया आमिर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के जवाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे पास अभी कोई आकर्षक शब्द नहीं हैं. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द, और भारी दिल है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए. और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है—साफ और स्पष्ट. आप निर्दोष लोगों पर बम नहीं फेंक सकते और इसे रणनीति कह सकते हैं. यह ताकत नहीं, कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.”
‘सरदार जी 3’ केवल ओवरसीज में रिलीज होगी
सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं होगी और 27 जून 2025 को केवल विदेशी बाजारों में रिलीज की जाएगी. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “Sardaar Ji 3 Releasing 27th June OVERSEAS Only FADH LAO BHOOND DIAN LATTAN ”.वहीं यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर शो नहीं हो रहा है.
फिल्म में दिलजीत और हानिया के अलावा नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें हानिया एक भूत शिकारी की भूमिका में हैं, जो दिलजीत के साथ मिलकर यूके के एक हवेली से भूत भगाने का काम करती हैं. फिल्म में रोमांटिक एंगल भी हैं, जिसमें हानिया और नीरू दिलजीत का ध्यान आकर्षित करने की होड़ में दिखती हैं. सरदार जी 3 का डायरेक्शन अमर हुंदल ने किया है.
विवाद का कारण
पहलगाम हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से सरदार जी 3 को सर्टिफिकेशन न देने की मांग की थी. FWICE ने कहा कि हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर, और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के कारण फिल्म को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी पाकिस्तानी कंटेंट और कलाकारों पर बैन लगाने के निर्देश जारी किए थे.
वहीं FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, “अगर दिलजीत दोसांझ या कोई अन्य कलाकार इस तरह का व्यवहार जारी रखता है, तो न केवल उनकी फिल्म के खिलाफ, बल्कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.”
दिलजीत का पक्ष
दिलजीत ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने जून 2025 में एक टी-शर्ट विवाद पर सफाई दी थी, जिसमें कुछ लोगों ने दावा किया था कि उनकी टी-शर्ट पर हानिया की तस्वीर थी. दिलजीत ने साफ़ किया था कि यह मिशेल योह की तस्वीर थी.
क्या दिलजीत के करियर पर पड़ेगा बुरा असर?
सरदार जी 3 को लेकर विवाद ने दिलजीत दोसांझ को मुश्किल में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना और बॉयकॉट की मांग तेज हो रही है. भारत में फिल्म के रिलीज न होने से यह साफ है कि मेकर्स ने विवाद से बचने के लिए ओवरसीज रिलीज का रास्ता चुना. फिर भी, हानिया आमिर की कास्टिंग ने लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया है. अब यह देखना होगा कि क्या ये विवाद दिलजीत के करियर या फिल्म की विदेशी कमाई पर असर डालेगा.