मलाइका अरोड़ा 51 की उम्र में भी दिखती हैं जवान, खूबसूरती के मायने बताते हुए बोलीं- उम्र कोई बाधा नहीं
मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और स्टाइल के जरीए लोगों को होश उड़ा देती हैं. लोग एक्ट्रेस की फिटनेस देख दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. आत्मविश्वास से लबरेज 'मल्ला' हर काम आसानी से कर लेती हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की चुस्त-दुरुस्त अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. 51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइल देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. आत्मविश्वास से लबरेज 'मल्ला' हर काम आसानी से कर लेती हैं.
‘मेरे लिए उम्र कभी बाधा नहीं रही’
आईएएनएस से खास बातचीत में मलाइका ने उम्र और खूबसूरती के मायने बताए. एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मेरे लिए उम्र कभी बाधा नहीं रही, बल्कि ये आगे बढ़ने और खुद को निखारने की प्रक्रिया है. हर बीतते साल के साथ अनुभव, समझ और मजबूती मिलती है, और यही बदलाव मुझे सबसे सुंदर लगता है.”
मलाइका ने बताया क्या है असली खूबसूरती?
मलाइका अरोड़ा मानती हैं कि असली खूबसूरती जवां दिखना या उसे बरकरार रखना नहीं बल्कि हर पड़ाव को आत्मविश्वास और गरिमा के साथ स्वीकारने में है. उन्होंने कहा, "जब भीतर संतुलन और आत्मसंतोष होता है, तो वही ऊर्जा आपके व्यक्तित्व से झलकती है. उम्र केवल एक संख्या है; यह असली सुंदरता को कभी नहीं माप सकती.”
फिटनेस के वीडियो शेयर करती रहती हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा को योग करना काफी पसंद है. इसके जरिए वो खुद को फिट रखती हैं. अपनी फिटनेस के वीडियो वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में उन्होंने बैली फेट को कम करने वाले आसानी तरीके बताए थे.
मलाइका अरोड़ा का वर्क फ़्रंट
मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में एमटीवी इंडिया के लिए वीजे के रूप में की थी. जब उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया तो उन्हें एक मजबूत पहचान एक्टिंग से ज्यादा आइटम नंबर्स से मिली. 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग का "मुन्नी बदनाम हुई" काफी हिट रहा था. वह कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं. उनके फोटोशूट की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
2017 में हुआ अरबाज से तलाक़
मलाइका ने 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी और 2017 में उनका तलाक हो गया था. फिलहाल वो अपने बेटे के साथ रहती हैं और एक रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें