Maa Trailer Out: बेटी के लिए राक्षस से भिड़ीं काजोल, हॉरर ड्रामा का ट्रेलर को देख रूह कांप जाएगी, कमजोर दिल वाले ना देखें!
काजोल की फिल्म मां का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि काजोल का किरदार अपनी बेटी को राक्षस से बचाती दिख रही है. 2 मिनट 40 सेकेंड के इस ट्रेलर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. इस ट्रेलर में ऐसे हॉरर एक्सपीरिएंस देखने को मिल रहे हैं, जिसे देखते ही आपकी रूह कांप जाएगी. कमजोर दिल वाले तो फिल्म के कुछ सीन्स देखकर हैरान रह सकते हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वो बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो हर किरदार को बखूबी ढंग से निभाने के लिए जानी हैं.
काजोल का नया अंदाज़!
अब काजोल एक दम अलग अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं, पिछले साल रिलीज हुई अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान ने लोगों को ऐसा डराया था की हर कोई हैरान रह गया था. इस फिल्म को अजय देवगन की कंपनी देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने मिलकर बनाया था. अब शैतान के मेकर्स एक और माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं और इस फिल्म का नाम है मां.
कैसा है फिल्म मां का ट्रेलर!
बता दें कि काजोल की फिल्म मां का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि काजोल का किरदार अपनी बेटी को राक्षस से बचाती दिख रही है. 2 मिनट 40 सेकेंड के इस ट्रेलर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. इस ट्रेलर में ऐसे हॉरर एक्सपीरिएंस देखने को मिल रहे हैं, जिसे देखते ही आपकी रूह कांप जाएगी. कमजोर दिल वाले तो फिल्म के कुछ सीन्स देखकर हैरान रह सकते हैं.
ट्रेलर की शुरुआत एक कार सीन से होती है. काजोल अपनी बेटी के साथ कहीं जा रही होती हैं. तभी उनकी बेटी को पेट में दर्द होता है. वो अपनी बेटी को कहती हैं कि कहीं होटल पर वो गाड़ी रोकेंगी. तभी उनकी गाड़ी पर राक्षस हमला करता है. उसके बाद अगला सीन एक महल का दिखाया जाता है. काजोल अपनी बेटी को एक नई जगह पर लेकर जाती हैं और कहती हैं कि वो बिना उन्हें बिताए कहीं बाहर नहीं जाएगी.
काजोल जिस नई जगह पर जाती हैं, वहां राक्षस एक एक करके बच्चियों को गायब करने लगता है और काजोल की बेटी भी उसके निशाने पर होती है. वो अपनी बेटी को बचाने के लिए राक्षस का सामना करती दिखेंगी. क्या काजोल इस राक्षस से अपनी बेटी को बचा पाएगी या नहीं इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
फिल्म मां की धांसू स्टारकास्ट!
बता दें कि काजोल की फिल्म मां में कई मंजे हुए स्टार्स नज़र आने वाले हैं. फिल्म में रोनित रॉय, Indraneil Sengupta, jitin Gulati, समेत कई स्टार्स नज़र आएंगे. सुनने में आ रहा है की फिल्म में आर माधवन भी ख़ूंख़ार रोल में दिखाई देंगे. कहा जा रहा है की वो राक्षस के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज़ हुआ है, तभी से लोग इसे देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
राक्षक का मुकाबला करेंगी काजोल!
बता दें कि पिछले साल अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान रिलीज़ हुई थी, इस हॉरर ड्रामा फिल्म को काफी पसंद किया गया था, बॉक्स ऑफ़िस पर भी इस फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार किया था, इन दिनों ह़ॉरर फिल्म का बोलबाला देखने को मिल रहा है. यही वजह है की शैतान को जबरदस्त रिस्पांस मिला था. वहीं अब शैतान के मेकर्स फिल्म के ज़रिए राक्षस का सफाया करने वाले हैं.
कब रिलीज़ होगी फिल्म मां?
फिल्म मां को लेकर एक्ट्रेस काजोल भी काफी उत्साहित हैं, फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, ये फिल्म 27 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. ये फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, तमिल और बंगाली भाषा में रिलीज़ होगी. फिल्म को लेकर जिस तरह का हाइप बना हुआ है, उसे देखकर लग रहा है कि काजोल की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें