Advertisement

Lara Dutta के पिता का निधन, नम आंखों से एक्ट्रेस ने दी अंतिम विदाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एलके दत्ता का निधन हो गया है. लारा ने अपने पिता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

31 May, 2025
( Updated: 01 Jun, 2025
06:23 AM )
Lara Dutta के पिता का निधन, नम आंखों से एक्ट्रेस ने दी अंतिम विदाई
Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के परिवार को एक बड़ी दुखद खबर मिली है. लारा दत्ता के पिता, विंग कमांडर एलके दत्ता का निधन हो गया है. ये खबर सुनकर उनके चाहने वाले और फैंस संवेदना जता रहे हैं और कह रहे हैं कि इस कठिन समय में लारा और उनके परिवार के लिए हमारा समर्थन है.

लारा दत्ता के पिता का निधन 

लारा दत्ता अपने पिता के बेहद करीब थीं. इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने अपने पिता का 84वां जन्मदिन बड़े प्रेम और सम्मान के साथ मनाया था. उस दिन उन्होंने अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट भी साझा की थी, जो उनके गहरे लगाव और प्रेम को दर्शाता है.

आखिरी विदाई – नम आंखों से बिछड़ना

हाल ही में लारा दत्ता ने अपने पिता को भावुकता से अंतिम विदाई दी. उनके इस विदाई के कुछ पल कैमरे में कैद हुए, जिसमें लारा की आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं. पति महेश भूपति ने इस मुश्किल घड़ी में उनका सहारा बने हुए हैं, जबकि लारा शांत और दुखी सी एक तरफ खड़ी थीं.

हर बेटी के लिए पिता का प्यार सबसे खास होता है, और लारा दत्ता के लिए ये प्यार और भी गहरा था. 12 मई को, लारा ने अपने पिता के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक दिल से लिखा पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता को समर्पित भावनाओं का इजहार किया था.

उन्होंने लिखा था:
"12 मई मेरे लिए एक खास दिन है — न केवल मेरे पिता का जन्मदिन, बल्कि 25 साल पहले मैंने इस दिन मिस यूनिवर्स का ताज भी जीता था. जीवन की नाजुकता को समझते हुए, मैं अपने पिता के जीवन का जश्न मनाने के लिए आभारी हूं. ब्रह्मांड की उन उपहारों का सम्मान करना, जिन्हें हमें दिया गया है, बहुत महत्वपूर्ण है.”

लारा दत्ता और उनके परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है. हम सभी उनके लिए प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस दुख को सहने की ताकत मिले और वो जल्द ही इस अपूरणीय क्षति से उबर सकें.हमारी संवेदनाएं लारा दत्ता और उनके परिवार के साथ हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें