सावन में सिद्धार्थ- कियारा के घर आई लक्ष्मी, शादी के 2 साल बाद बने पेरेंट्स, फैंस ने दी बधाई
सावन के महीने में सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के घर लक्ष्मी आई है. साल 2023 में कपल ने शादी की थी और लगभग दो साल बाद कपल माता पिता बन गए हैं, इस खुशखबरी ने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं.

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल किराया आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. दरअसल सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के घर बेटी का जन्म हुआ है.
कियारा और सिद्धार्थ को फैंस ने दी बधाई !
सावन के महीने में सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के घर लक्ष्मी आई है. साल 2023 में कपल ने शादी की थी और लगभग दो साल बाद कपल माता पिता बन गए हैं, इस खुशखबरी ने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, Besttt! Congratulations
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, Sid kaira best couple
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा, Congratulations to the beautiful couple
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Student of the year all Student got thier real life little Lakshmi
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, baby girl is such lucky angel with the most beautiful parents. Welcome world
कियारा ने की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस !
इस कपल ने 28 फरवरी को बड़े ही अनोखे अंदाज़ में प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी. कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइन पोस्ट शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. कपल ने पोस्ट में एक फोटो शेयर की थी ,जिसमे कियारा - सिद्धार्थ अपने हाथ में सफेद रंग के बेबी सॉक्स पकड़े हुए थे. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में बेबी इमोजी के साथ लिखा था - हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार…जल्द आ रहा है. इसके साथ ही इस कपल ने इविल आई, हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की थी.
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी साल 2021 में आई फिल्म शेरशाह के सेट से हुई थी. ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रियल लाइफ प्यार में कब बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला था. रिपोर्ट्स की मानें तो 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने बाद साल 7 फरवरी 2023 में दोनों ने शादी कर ली थी. और अब दोनों एक बेटी के माता पिता बन गए हैं.
वरूण- सिद्धार्थ और आलिया के घर आई लक्ष्मी
साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरूण- सिद्धार्थ और आलिया तीनों के घर ही बेबी गर्ल जन्म लिया है, जो की काफी हैरान करने वाला है, तीनों ही बेटी के माता पिता बने हैं, 3 जून 2024 को वरूण और नताशा के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ था. वहीं 6 नवंबर 2022 को रणबीर और आलिया की बेटी राहा का जन्म हुआ था. और अब 15 जुलाई को कियारा - सिद्धार्थ के घर लक्ष्मी आई है.
कियारा - सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्क फ़्रंट
बात करें कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्क फ़्रंट की तो कियारा जल्द ही रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म वॉर 2 में नज़र आएंगी. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2025 के Independence Day के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में दर्शकों को जोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा कियारा डॉन 2 में नजर आने वाली थी. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के साथ दिखाई देती, हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने इस फिल्म को छोड़ दिया था.
वहीं बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो वो जल्द ही सैफ के साथ रेस 4 में नज़र आएंगे. इसके अलावा वो एकता कपूर की फिल्म वन में भी दिखाई देने वाले हैं. इतना ही नहीं वो जल्द ही जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी में भी नज़र आएंगे. जिसे लेकर फैंस में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है.