Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: हर एपिसोड के लिए इतने लाख रुपये चार्ज कर रहीं स्मृति ईरानी, कभी 1800 रुपये में करती थीं काम!
क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीज़न 2 चर्चाओं में बना हुआ है, अब फाइनली शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी के किरदार में नज़र आने वाली हैं, वहीं इस बीच एक्ट्रेस की फ़ीस को लेकर भी तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.
Follow Us:
टीवी पर सालों तक राज़ करने के बाद राजनीति में कदम रखने वाली स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर तुलसी विरानी बनकर दोबारा धमाल मचाने आ रही हैं, काफी दिनों से क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीज़न 2 चर्चाओं में बना हुआ है, अब फाइनली शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी के किरदार में नज़र आ रही हैं, शो का प्रोमो देखकर फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
दूसरे सीज़न के लिए कितनी फ़ीस वसूल रहीं स्मृति ईरानी?
वहीं अब शो के लिए स्मृति ईरानी की फ़ीस को लेकर भी चर्चा होने लगी है. बताया जा रहा है कि जब ये शो शुरु हुआ था तब वो 1800 रूपए हर एपिसोड के चार्ज करती थी, लेकिन आज इसके लिए उनकी हर एपिसोड के लिए फ़ीस गई गुना है. बता दें कि साल 2000 में स्मृति ईरानी ने जब इस सीरियल में काम किया था तो उन्हें एक एपिसोड के लिए 1800 रूपये मिलते थे. ऐसे में अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीज़न की फ़ीस को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.
एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी को एकता कपूर के इस शो के लिए मोटी रकम रकम मिल रही है. बताया जा रहा है कि वो एक एपिसोड के लिए 14 लाख रूपए चार्ज कर रही हैं. हालांकि इस तरह की खबरों पर फ़िलहाल ना तो मेकर्स की तरफ़ से कोई अपनी प्रतिक्रिया सामने आई है और ना ही स्मृति ईरानी ने इस तरह की खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है.
शो में होंगे नई पीढ़ी के लीड एक्टर्स!
इस रीबूट में नई पीढ़ी को भी प्रमुखता दी जा रही है. शो में 'तुलसी' यानी मेन लीड का रोल एक्ट्रेस शगुन शर्मा प्ले करने वाली हैं जिनका शो में नाम परी होने वाला है. उनके साथ एक्टर रोहित सुचांती और अमन गांधी भी लीड रोल्स प्ले करेंगे. इनके अलावा पुरानी कास्ट में से स्मृति ईरानी के अलावा एक्टर अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी भी शामिल हैं. बाकी सीरियल की पूरी कास्ट नई होने वाली है.एकता कपूर इस बार शो को एक लिमिटेड एपिसोड सीरीज के तौर पर ला रही हैं, जिससे हर एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. फैमिली ड्रामा, रिश्तों की पेचीदगियां और इमोशनल करंट सब कुछ एक परफेक्ट बैलेंस के साथ पेश किया जाएगा.
इस दिन टीवी पर दस्तक देगा शो!
माना जा रहा है कि ये रीबूट सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसे स्ट्रीम किया जाएगा. ये कदम नई जनरेशन के व्यूअर्स को जोड़ने के लिए बेहद अहम होगा. ये शो 29 जून से 10:30 बजे से स्टार प्लस पर onair किया जाएगा. जबसे शो का प्रोमो जारी हुआ है, तभी से दर्शक इसे लेकर काफी उत्हासित दिख रहे हैं.
टीवी पर राज करता था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’!
बता दें कि एकता कपूर का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीज़न साल 2000 में लॉन्च किया गया था और साल 2008 तक ये शो बेहद ही सक्सेसफुली चला था. इस शो ने सालों तक टीवी पर राज किया था और टीआरपी चार्ट्स में भी ये टॉप पर बना रहता था. शो में सास बहू का ड्रामा लोगों को इस कदर पसंद आता था की लोग इसके हर एपिसोड को देखने के लिए काफी बेकरार रहते थे. वहीं अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के ज़रिए एकता कपूर एक बार फिर से स्मृति ईरानी संग धमाल मचाने आ रही हैं.
तुलसी के किरदार में घर -घर में फेमस हुईं स्मृति ईरानी!
स्मृति ईरानी का किरदार तुलसी विरानी टीवी इंडस्ट्री के आइकॉनिक किरदारों में से एक है. इस किरदार को टीवी पर खूब प्यार मिला है. तुलसी विरानी बनकर स्मृति ईरानी घर घर में फेमस हों गई थी. इस किरदार से लोगों का जुड़ाव कुछ ऐसा था की जब जब टीवी पर तुलसी के आंसू छलकते थे तो देश की जनता भी उन्हें देकर रो पड़ती थी. खबरों की माने तो दूसरे सीज़न की शुरुआत उसी सीन से होगी जिसमें तुलसी विरानी अपने परिवार को इंट्रोड्यूस कराती हैं. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की स्मृति ईरानी और एकता कपूर का ये शो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाता है या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें