Kyunki Saas bhi kabhi Bahu Thi 2 : 25 साल बाद दिखेगी 'तुलसी' की झलक, कब और कहां शुरु होगा टीवी शो
टीवी इतिहास का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने लौट रहा है. 25 साल बाद इसका दूसरा सीज़न दर्शकों को पुराने भावों के साथ नई कहानी का अनुभव देगा. शो की वापसी की आधिकारिक घोषणा के साथ ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस आधार पर अब हम आपको बताने वाले है, की तुलसी विरानी किरदार के स्मति कब टीवी पर लौटने वाले हैं..

Follow Us:
टीवी इतिहास का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने लौट रहा है. 25 साल बाद इसका दूसरा सीज़न दर्शकों को पुराने भावों के साथ नई कहानी का अनुभव देगा. शो की वापसी की आधिकारिक घोषणा के साथ ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस आधार पर अब हम आपको बताने वाले हैं कि तुलसी विरानी किरदार स्मृति कब टीवी पर लौटने वाली हैं.
शुरू करने की तारीख और समय
यह नया सीज़न 29 जुलाई 2025 से प्रसारण होगा.
– यह प्राइम टाइम की रात 10:30 बजे की वही समयसारणी में आएगा, जिस पर मूल श्रृंखला पहले प्रसारित होती थी.
– शो Star Plus पर ऑन-एयर होगा, और JioCinema (पहले JioHotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी.
कास्ट में कौन-कौन लौटेगा?
इस सीज़न में कई पुराने कलाकारों की वापसी हो रही है, वहीं कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं.
- स्मृति ईरानी दोबारा ‘तुलसी विरानी’ की भूमिका में दिखेंगी.
- अमर उपाध्याय फिर बनेंगे ‘मिहिर विरानी’.
- हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, कमलिका गुहा ठाकुरता भी अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौटेंगे.
- नई पीढ़ी में शगुन शर्मा, रोहित सुचान्ती, अमन गांधी और कुछ नए चेहरे दिखाई देंगे.
सेट और शूटिंग
शो का आइकॉनिक 'शांति निकेतन' सेट दोबारा बनाया गया है, जिसमें पुराने की झलक और नए जमाने की चमक दोनों मिलेंगी. सेट पर 30 जून 2025 को पहला शॉट लिया गया. शूटिंग का शुभारंभ ‘नाथद्वारा मंदिर’ दर्शन के बाद हुआ, जिससे आध्यात्मिक शुरुआत सुनिश्चित की गई.
क्या होगा नई कहानी में खास?
इस बार की कहानी पहले जैसी लंबी नहीं होगी, बल्कि इसे एक लिमिटेड सीज़न के रूप में लाया जा रहा है.
- कुल एपिसोड: लगभग 10 से 20 एपिसोड
- कहानी होगी तेज, भावनात्मक और वर्तमान समय से जुड़ी.
- पुराने किरदारों के साथ नई पीढ़ी के संघर्ष, रिश्तों और विचारों का टकराव इस बार प्रमुख रहेगा.
प्रोमो में तुलसी की भावनात्मक वापसी
पहले प्रोमो में स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में तुलसी के पौधे को पानी देते हुए कहती हैं: “वक़्त आ गया है आपसे फिर मिलने का...”यह संवाद दर्शकों के बीच नॉस्टैल्जिया भर देता है और एक इमोशनल कनेक्ट बनाता है.
एकता कपूर का बड़ा दांव
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस बार शो को लेकर एक अलग सोच रखी है. उनका कहना है कि अब दर्शक ट्रैक के बजाय थीम और कंटेंट को ज्यादा अहमियत देते हैं. इसलिए ये शो न केवल मनोरंजन देगा, बल्कि रिश्तों, जनरेशन गैप और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों को भी छूएगा.
दर्शकों की उम्मीदें और सोशल मीडिया का क्रेज
सोशल मीडिया पर ‘#TulsiReturns’ और ‘#KSBKBT2’ ट्रेंड कर रहा है. फैन्स पुराने सीज़न के क्लिप्स शेयर कर रहे हैं. कई लोग स्मृति ईरानी की वापसी को टीवी का सबसे बड़ा रीयूनियन मान रहे हैं. टीवी जगत के कलाकारों और सेलिब्रिटीज़ ने भी इस वापसी का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें
एक नजर पीछे
पहला सीज़न 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ था और 8 साल तक चला. शो ने भारतीय टीवी की परिभाषा बदल दी थी. ‘तुलसी’ का किरदार भारतीय बहुओं की पहचान बन गया था. इस शो के चलते स्मृति ईरानी एक घरेलू नाम बन गईं.