Advertisement

Kubera: कचरे के ढेर में लगातार 6-7 घंटे रश्मिका संग किया काम, धनुष ने शेयर किया शूटिंग से जुड़ा अनुभव

धनुष ने यह भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए कई मायनों में खास है, क्योंकि इसने उन्हें उनके बचपन की यादें ताजा कर दीं.

10 Jun, 2025
( Updated: 10 Jun, 2025
11:51 PM )
Kubera: कचरे के ढेर में लगातार 6-7 घंटे रश्मिका संग किया काम, धनुष ने शेयर किया शूटिंग से जुड़ा अनुभव

निर्देशक शेखर कम्मुला की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच धनुष ने अपनी ‘कुबेर’ की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें और रश्मिका मंदाना को 6-7 घंटे तक कचरे के ढेर में शूटिंग करनी पड़ी.

कचरे के ढेर में धनुष ने की थी शूटिंग

धनुष 'कुबेर' में तेलुगू स्टार नागार्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है. मुंबई में फिल्म के गाने ‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ के रिलीज इवेंट में धनुष ने शूटिंग के अनुभव साझा किया.

रश्मिका को लेकर क्या बोले धनुष

उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “रश्मिका को कोई परेशानी नहीं थी. वह कह रही थीं, मुझे तो कोई बदबू नहीं आ रही!”

मास्क पहनकर शूटिंग करने पर बोले धनुष

धनुष ने कहा, “कुछ खबरों में पढ़ा कि हमने मास्क पहनकर शूटिंग की, लेकिन ऐसा नहीं था. यह कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन, उस जगह को देखना, जहां हम आमतौर पर नहीं जाते, बहुत कुछ सिखाता है. वहां पर काम करना एक अलग अनुभव देता है. आमतौर पर हम सब अपनी सुविधा और सुरक्षा के घेरे में रहते हैं. लेकिन, मैं साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं. आज भगवान की कृपा से यहां हूं. उस दुनिया को फिर से देखना मेरे लिए पुरानी यादों को ताजा करने जैसा था.” धनुष ने यह भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए कई मायनों में खास है, क्योंकि इसने उन्हें उनके बचपन की यादें ताजा कर दीं.

मेरे निर्देशक मुझे डेटा देते हैं : धनुष

दो दशकों के करियर में अलग-अलग किरदार निभाने के सवाल पर धनुष ने कहा, “मैं सिर्फ एक प्रोसेसर की तरह हूं. मेरे निर्देशक मुझे डेटा देते हैं और मैं उसे प्रोसेस करता हूं. सारा श्रेय मेरे साथ काम करने वाले फिल्म निर्माताओं को जाता है.” ‘कुबेर’ में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की तिकड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement