ट्रंप का जिक्र कर मोदी का मजाक उड़ाना KRK को पड़ा भारी, लोगों ने लगाई क्लास, बोले- इसके जैसे...
केआरके ने अब पीएम मोदी के कनाडा दौरे और G-7 समिट में शामिल होने पर फिरकी ली है. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र कर पीएम मोदी पर तंज कसा है. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी कनाडा के कनैनिस्किम में आयोजित G-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे.
Follow Us:
कमाल आर खान उर्फ़ केआरके हमेशा ही पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करते दिख ही जाते हैं. खुद को फ़िल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर केआरके के मोदी विरोध में सोशल मीडिया पर अपनी दुकान चला रहे हैं. लगता है केआरके सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव ही रहते हैं. अब एक बार फिर से केआरके ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. हालाँकि हर बार की तरह इस बार भी केआरके ने अपनी फ़ज़ीहत करवा ली है.
केआरके ने ट्रंप का जिक्र कर उड़ाया मोदी का मजाक!
केआरके ने अब पीएम मोदी के कनाडा दौरे और G- 7 समिट में शामिल होने पर फिरकी ली है. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र कर पीएम मोदी पर तंज कसा है. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी कनाडा के कनैनिस्किम में आयोजित G-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे. लेकिन लगता है पीएम मोदी का जी-7 समिट में शामिल होना केआरके को रास नहीं आया है और उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए उनपर तंज कसा है.
‘ट्रंप मुंह फट आदमी है, कहीं मुंह पर ही बोल देता’
दरअसल पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनके कहने पर दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ है. अब केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि जब डोनाल्ड ट्रंप कनाडा से रवाना हुए तभी पीएम मोदी वहां पहुंचे थे. केआरके ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “ट्रंप के जाते ही पीएम मोदी कनाडा पहुंच गए. इसका मतलब है कि मोदी, ट्रंप का सामना किए बिना जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेना चाहते थे. ट्रंप मुंह फट आदमी है, कहीं मुंह पर ही बोल देता, मोदी आपने मुझसे युद्ध विराम का अनुरोध किया और फिर मैंने युद्ध विराम कर दिया.”
PM Modi reached to #Canada as soon as #Trump left. Means #Modi wanted to attend G-7 summit without facing Trump. Trump Muh Fatt Admi Hai, Kahin Muh Par Hi Bol Deta, Modi you requested me for ceasefire and then I did.😜
— KRK (@kamaalrkhan) June 17, 2025
‘साहेब को ट्रंप के सामने नहीं जाना था’
केआरके यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा “साहब गए थे G-7 summit में, लेकिन दो दिन से यहां वहां घूम रहे थे. पता कर रहे थे कि Trump गया कि नहीं! जैसे ही पता चला कि ट्रंप गया, वैसे ही साहब कनाडा पहुंच गए! मतलब किसी भी हाल में साहेब को Trump के सामने नहीं जाना था.”
Saheb गए थे G-7 summit में, लेकिन दो दिन से यहाँ वहाँ घूम रहे थे! पता कर रहे थे #Trump गया कि नहीं! जैसे ही पता चला कि Trump गया, वैसे ही साहेब कनाडा पहुँच गए! मतलब किसी भी हाल में साहेब को Trump के सामने नहीं जाना था!
— KRK (@kamaalrkhan) June 17, 2025
मोदी का मजाक उड़ाना केआरके को पड़ा भारी!
अब जिस तरह के केआरके ने पीएम मोदी पर तंज कसा है और उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर केआरके को जमकर ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने केआरके की क्लास लगाते हुए लिखा “इसके जैसे गधे देश में फल फुल रहे. इसको कोई पूछता नहीं तो पता नहीं पब्लिसिटी के लिए ये क्या करेगा केआरके”
वहीं एक और यूजर ने लिखा “अब मोदी जी उनके जाने का इंतज़ार कर रहे थे या मोदी जी के पहुंचते ही आनन फानन में भाग गए. भागने का कारण भी न बता पाए शायद होता तो ट्रम्प जैसे लोग न बताते जो छोटे से छोटा सुर्खियों में रहने का मौका नहीं चूकते? मोदी जी का डायरेक्ट सामना करने को बहुत जिगरा चाहिए.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “Abe fail aadmi, sabko apne jaise samajha hai”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा “Yede .. trump pehle hi nikal gya waha se”
वहीं एक और यूजर ने लिखा “देशद्रोही ही ऐसी बात कर सकता है, जो देश के pm के बरे मे ऐसी घटिया बात करता है, जरूर ये मदरसा छाप लगता है.”
तो देखा आपने पीएम मोदी का मजाक उड़ाना केआरके को कितना भारी पड़ गया है. वैसे ये पहली बार नहीं है. जब केआरके ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी की हो. इससे पहले भी वो कई बार इस तरह की हरकत कर ख़ुद को ट्रोल करवा चुके हैं.
तीन देशों के दौरे पर मोदी!
बता दें कि नरेंद्र मोदी चार दिन में तीन देशों के दौरे पर हैं, वो पहले साइप्रस गए थे, जिसके बाद वो कनाडा पहुंचे. जहां उन्होंने जी-7 समिट में शिरकत की. मोदी ने इस दौरान जी-7 की बैठकर से हटकर भी वैश्विक नेताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान पीएम मोदी की वैश्विक लीडर्स के साथ मज़बूत बॉन्डिंग भी देखने को मिली थी. पीएम मोदी का कनाडा पहुंचने पर कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ज़ोरदार स्वागत किया था. मोदी अपने इस विदेश दौरे के आखिरी में क्रोएशिया पहुंचे.
यह भी पढ़ें
क्यों जी-7 समिट से वापस लौटे ट्रंप!
बता दें कि कनाडा में जी-7 समिट को बीच में छोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका रवाना हो गए थे. जिसके बाद ऐसे दावे किए जा रहे थे कि वो इज़रायल-ईरान के बीच सीजफायर की बातचीत को लेकर वापस वॉशिंगटन लौट गए हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे अफ़वाह बताया था और कहा था की उनके वॉशिंगटन लौटने के पीछे इज़रायल-ईरान युद्ध विराम से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि इसका ताल्लुक़ इससे कहीं ज्यादा बड़ा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें