पाकिस्तानी इवेंट में शामिल होने को लेकर कार्तिक आर्यन को मिली चेतावनी, एक्टर की टीम ने दी सफाई!
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को चेतावनी दी गई है, ये मामला पाकिस्तान से जुड़ा है, इसपर पर अब एक्टर की टीम ने भी सफाई दे दी है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं, एक्टर कभी अपनी पर्सनल और तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खबरों में बने रहते हैं. वहीं हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कार्तिक आर्यन, पाकिस्तानी इवेंट आजादी उत्सव में बतौर चीफ गेस्ट शमिल होने वाले हैं. ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज यानि FWICE ने एक्टर को लेकर लिखकर चेतावनी दी थी कि वो इस इवेंट का हिस्सा ना बनें.
कार्तिक आर्यन की टीम ने जारी किया बयान
अब कार्तिक आर्यन ने इस मामले पर अपनी सफ़ाई दी है, एक्टर की टीम की तरफ़ से बताया गया है कि उनका इस तरह के किसी इवेंट को अटेंड का कोई प्लान नहीं है. दरअसल कार्तिक आर्यन की टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है, “कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े नहीं हैं. उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा लेने की कभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हमने ऑर्गनाइजर्स से कॉन्टैक्ट किया है और उनके नाम और तस्वीर वाले सभी प्रमोशनल पोस्टर को हटाने की रिक्वेस्ट की है.”
FWICE ने दी थी चेतावनी
बता दें कि एक्टर की टीम की तरफ से स्टेटमेंट जारी करने से पहले FWICE ने कार्तिक आर्यन को एक लेटर लिखकर चेतावनी दी थी. जिसमें लिखा था, “फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) गहरी चिंता और जिम्मेदारी के साथ आपके ध्यान में 15 अगस्त 2025 को ह्यूस्टन, अमेरिका में होने वाले आजादी उत्सव - भारतीय स्वतंत्रता दिवस नाम के एक इवेंट में आपकी भागीदारी से जुड़ा एक मामला लाता है. अटैच्ड पोस्टर के मुताबिक आपको इस इवेंट के चीफ गेस्ट के तौर दिखाया जा रहा है.”
‘ऐसे संगठनों से तुरंत दूरी बनाए रखने की उम्मीद करते हैं’
लेटर में आगे लिखा था- 'भले ही ऐसे इवेंट्स विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का जरिया होते हैं. लेकिन हमें आपको ये बताते हुए अफसोस हो रहा है कि ये खास इवेंट एक पाकिस्तानी रेस्तरां, आगाज रेस्तरां एंड कैटरिंग, जिसके मालिक मिस्टर शौकत मारेडिया हैं, होस्ट कर रहे हैं. हमारा मानना है कि आपको ऑर्गनाइजर के बैकग्राउंड के बारे में पूरी जानकारी नहीं रही होगी. अगर ऐसा है तो हम आपसे इस इवेंट से अपनी भागीदारी तुरंत वापस लेने की अपील करते हैं. लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी थी, तो ये और भी ज्यादा चिंता की बात है और हम सफाई चाहते हैं. इसके साथ ही ऐसे संगठनों से तुरंत दूरी बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.'
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं
बता दें कि फ़िलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते हैं. पहलगाम हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया था. वहीं भारत में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए गए थे. ऐसे में अब पाकिस्तानी इवेंट आजादी उत्सव में बतौर गेस्ट शामिल होने से कार्तिक आर्यन ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.
कार्तिक आर्यन का वर्क फ़्रंट
कार्तिक आर्यन पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद सुर्खियों में हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 376.13 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. वहीं एक्टर जल्द ही अनुराग बासू की म्यूजिकल ड्रामा में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू है. फिल्म की शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में चल रही है. यह फिल्म दीवाली 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा कार्तिक नागज़िल्ला नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. एक्टर इस फंतासी-कॉमेडी में एक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाएंगे, जिसका निर्देशन मृघदीप सिंह लांबा कर रहे हैं. फिल्म नाग पंचमी 2026 यानि 14 अगस्त को रिलीज होगी.
इसके अलावा वो अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही आशिकी 3 भी नज़र आएंगे हैं. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया था, लेकिन अब वह प्रोजेक्ट से बाहर हैं. फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. इतना ही नहीं कार्तिक इन दिनों तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी नाम की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
यह भी पढ़ें
समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी अगले साल रिलीज़ होगी. वहीं कार्तिक कैप्टन इंडिया नाम की ड्रामा फिल्म भी कर रह हैं, वहीं करण जौहर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में भी कार्तिक दिखाई देंगे. जिसका निर्देशन संदीप मोदी कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर पति पत्नी और वो 2 के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसमें राशा थदानी उनकी को-स्टार होंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें