ColdPlay कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो पर कार्तिक आर्यन-ए आर रहमान ने लिए मजे, बोले- लगभग निकाल दिया गया
कार्तिक आर्यन ने ColdPlay कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, वहीं ए.आर.रहमान भी इस मामले पर चुटकी लेते हुए नज़र आए हैं.
_Medium1753277020.jpeg)
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों मस्ती के मूड मे दिखाई दे रहे हैं, और इस बार इसमें चॉकलेट, डम्बल और कोल्डप्ले के ट्रेंडिंग कॉन्सर्ट क्लिप का एक चुटीला अंदाज़ शामिल है.
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पर कार्तिक आर्यन का फनी वीडियो
दरअसल एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के वायरल हो चुके फुटेज को दिखाया गया है, जिन्हें बोस्टन में कोल्डप्ले के एक शो में कथित पर रोमांस करते देखा गया था.
वीडियो में कार्तिक आर्यन को चॉकलेट खाते हुए दिखाया गया है. लेकिन बाद में उन्हें एहसास होता है कि वो पकड़ गए हैं, जिसके बाद चॉकलेट थूक देते हैं और डम्बल के साथ मॉक वर्कआउट शुरू कर देते हैं. वहीं स्क्रीन पर लिखा होता है, “फिटनेस फ्रीक कार्तिक आर्यन को कल रात कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपनी डाइट में हेराफेरी करते हुए पकड़ा गया.”
इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने मजाक करते हुए कैप्शन में लिखा, "लगभग निकाल दिया गया" अब एक्टर के इस फनी अंदाज़ पर लोग जमकर रिएक्शन दे हैं.
कोल्डप्ले मामले पर ए.आर.रहमान ने ली चुटकी
कार्तिक आर्यन के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. कार्तिक के बाद संगीत के उस्ताद एआर रहमान भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए - वाशिंगटन में अपने कॉन्सर्ट के दौरान जैसे ही कैमरा ऑडियंस पर घूमने लगा, ए. आर. रहमान ने माइक पर मुस्कुराते हुए “चिंता मत करो, मैं आपको किसी मुसीबत में नहीं डालूंगा.”
अब ए. आर. रहमान के इस मज़ाक को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के एंडी बायर्न क्रिस्टिन कैबट विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
क्या था पूरा मामला?
मैसाचुसेट्स के गिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान, जब कैमरा भीड़ की ओर गया, तो एक कपल रोमांटिक पल में दिखा. यह कपल टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एंडी बायर्न और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबट थे. जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि कैमरा उन पर है, वे छिप गए, क्योंकि दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद, एंडी बायर्न को अपनी कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा.
कार्तिक आर्यन का वर्क फ़्रंट
कार्तिक आर्यन पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद सुर्खियों में हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ₹376.13 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. वहीं एक्टर जल्द ही अनुराग बासू की म्यूजिकल ड्रामा में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू है. फिल्म की शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में चल रही है. यह फिल्म दीवाली 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा कार्तिक नागज़िल्ला नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. एक्टर इस फंतासी-कॉमेडी में एक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाएंगे, जिसका निर्देशन मृघदीप सिंह लांबा कर रहे हैं. फिल्म नाग पंचमी 2026 यानि 14 अगस्त को रिलीज होगी.
इसके अलावा वो अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही आशिकी 3 भी नज़र आएंगे हैं. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया था, लेकिन अब वह प्रोजेक्ट से बाहर हैं. फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. इतना ही नहीं कार्तिक इन दिनों तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी नाम की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी अगले साल रिलीज़ होगी. वहीं कार्तिक कैप्टन इंडिया नाम की ड्रामा फिल्म भी कर रह हैं, वहीं करण जौहर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में भी कार्तिक दिखाई देंगे. जिसका निर्देशन संदीप मोदी कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर पति पत्नी और वो 2 के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसमें राशा थदानी उनकी को-स्टार होंगी.