Advertisement

Kamal Haasan के बयान पर फूटा कर्नाटक का गुस्सा, कई जगह पुतले फूंके गए, अब फिल्मों पर बैन की चर्चा

कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान के बाद कर्नाटक में भारी विरोध हुआ है. कई जगह उनके पोस्टर जलाए गए और पुतले फूंके गए. कर्नाटक सरकार और कन्नड़ संगठनों ने उनकी फिल्मों पर बैन लगाने की चेतावनी दी है. उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज़ पर संकट मंडरा रहा है.

31 May, 2025
( Updated: 04 Jun, 2025
07:26 AM )
Kamal Haasan के बयान पर फूटा कर्नाटक का गुस्सा, कई जगह पुतले फूंके गए, अब फिल्मों पर बैन की चर्चा

दक्षिण भारत की राजनीति और सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन इन दिनों एक बयान को लेकर जबरदस्त विवाद में घिर गए हैं. मामला सिर्फ एक फिल्म के प्रमोशन का नहीं है, अब ये दो राज्यों की भाषा और संस्कृति की रिस्पेक्ट से जुड़ गया है. हाल ही में चेन्नई में आयोजित उनकी फिल्म Thug Life के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने कन्नड़ भाषा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक माना. नतीजा ये हुआ कि कर्नाटक में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और उनकी फिल्मों पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है.

क्या कहा था कमल हासन ने?

इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा –
“मेरी जिंदगी और परिवार तमिल है. आपकी (कन्नड़) भाषा तमिल से जन्मी है, इसलिए आप भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं.” 
उनका इरादा शायद भाषाई एकता दिखाने का था, लेकिन ये बात कर्नाटक में कई लोगों को चुभ गई.

कर्नाटक में विरोध तेज

बयान सामने आते ही बेंगलुरु, मैसूर, बेलगावी और हुबली जैसे शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगहों पर कमल हासन के पोस्टर जलाए गए, पुतले फूंके गए और प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की.
 कई कन्नड़ संगठनों, खासकर कन्नड़ रक्षक वेद, ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का सीधा अपमान बताया.

सरकारी प्रतिक्रिया और बैन की चेतावनी

कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने बयान को बेहद गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा: “कोई कितना भी बड़ा अभिनेता क्यों न हो, अगर वह हमारी भाषा, हमारी जमीन या हमारे लोगों के खिलाफ बोलेगा, तो उसकी फिल्में कर्नाटक में नहीं चलने दी जाएंगी.”
 उन्होंने इस मामले में KFCC (Karnataka Film Chamber of Commerce) को पत्र लिखकर कमल हासन की फिल्मों पर बैन लगाने की मांग की.

KFCC का अल्टीमेटम और थियेटर डिस्ट्रीब्यूटर्स का फैसला

KFCC ने कमल हासन को 30 मई तक माफी मांगने का वक्त दिया था. लेकिन जब उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया, तो KFCC ने थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से कह दिया कि जब तक माफी नहीं मांगी जाती, फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी. KFCC के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा कि फिल्म रिलीज तभी संभव है जब विवाद का समाधान हो.

कमल हासन की सफाई

कमल हासन ने कहा कि उन्होंने ये बात प्यार और एकता की भावना से कही थी.
उन्होंने साफ कहा –
“अगर मैं गलत हूं, तो जरूर माफी मांगूंगा. लेकिन अगर मेरी बात सही है, तो मैं माफी नहीं मांगूंगा.” 
उन्होंने तमिलनाडु की inclusive सोच की बात करते हुए कहा कि यहां हर कम्युनिटी को बराबर का हक मिला है यहां के सीएम भी हर बैकग्राउंड से आए हैं.

'ठग लाइफ' की रिलीज पर संकट

कमल हासन की फिल्म Thug Life की रिलीज 5 जून 2025 को तय है. लेकिन फिलहाल कर्नाटक में इसकी रिलीज पर सस्पेंस बना हुआ है.
कई संगठनों ने बेंगलुरु पुलिस में शिकायतें भी दर्ज कराई हैं, हालांकि अब तक किसी तरह की FIR दर्ज नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें

खैर ये विवाद अब सिर्फ एक बयान का मामला नहीं रहा.ये अब भाषा, पहचान और सम्मान का मुद्दा बन चुका है. आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमल हासन अपने रुख पर कायम रहते हैं, या कोई समझौता होता है और क्या Thug Life कर्नाटक में बड़े पर्दे तक पहुंच पाती है या नहीं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें