टाइगर श्रॉफ संग फुटबॉल खेलते दिखे करणवीर मेहरा, 'सिला' के प्रमोशन का अनोखा अंदाज़
सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. फैन्स ने करणवीर की इस कोशिश को यूनिक, रिफ्रेशिंग और मोटिवेटिंग बताया. कई लोगों ने लिखा कि ये तरीका आज के दौर के युवा दर्शकों के लिए एकदम सही है.
Follow Us:
टीवी और फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिला' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में करणवीर ने फिल्म के प्रमोशन के लिए एक अनोखा और युवा दर्शकों से जुड़ने वाला तरीका अपनाया. उन्होंने बॉलीवुड के सुपरफिट और यंग आइकन टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर एक फुटबॉल सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें दोनों ने खेल के जरिए फिल्म को प्रमोट किया.
फुटबॉल के ज़रिए फिल्म का प्रचार
फिल्मों के प्रमोशन आमतौर पर इंटरव्यू, मीडिया मीट या सोशल मीडिया कैंपेन तक सीमित रहते हैं, लेकिन करणवीर मेहरा ने इस बार कुछ अलग किया. उन्होंने खेल, फिटनेस और एंटरटेनमेंट का मेल कर एक स्पोर्टी प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में करणवीर और टाइगर ने न सिर्फ फुटबॉल खेला, बल्कि वहां मौजूद दर्शकों और मीडिया से भी संवाद किया.
करणवीर का कहना है कि “आज की युवा पीढ़ी फिटनेस और स्पोर्ट्स के ज़रिए जल्दी कनेक्ट करती है. मैं चाहता था कि फिल्म ‘सिला’ को प्रमोट करने के साथ-साथ एक पॉज़िटिव और हेल्दी मैसेज भी दिया जाए।”
टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी बनी इवेंट की हाईलाइट
टाइगर श्रॉफ, जो खुद मार्शल आर्ट और डांस के लिए जाने जाते हैं, इस इवेंट में खास मेहमान के रूप में शामिल हुए. उन्होंने करणवीर की फिल्म ‘सिला’ के लिए शुभकामनाएं दीं और मैदान पर उनका साथ भी निभाया. दोनों ने दोस्ताना अंदाज़ में फुटबॉल खेला, कई बार मजेदार पल भी देखने को मिले, जो कैमरे में कैद हो गए. टाइगर ने कहा, “करणवीर का ये आइडिया बहुत फ्रेश और अलग है। फिल्म के प्रमोशन को ऐसे इवेंट से जोड़ना वाकई सराहनीय है.”
क्या है फिल्म ‘सिला’ की कहानी?
करणवीर मेहरा स्टारर ‘सिला’ एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जो रिश्तों, आत्म-सम्मान और निर्णयों की जटिलता को दिखाती है. फिल्म का नाम ही एक गहरे संदेश को दर्शाता है – ‘हर कर्म का सिला होता है’. यह फिल्म दर्शकों को आत्मविश्लेषण और सोचने पर मजबूर कर सकती है.
फिल्म में करणवीर के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे, और इसकी कहानी को रियलिस्टिक अंदाज़ में पेश किया गया है.
फैन्स को पसंद आया ये प्रमोशन स्टाइल
सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. फैन्स ने करणवीर की इस कोशिश को यूनिक, रिफ्रेशिंग और मोटिवेटिंग बताया. कई लोगों ने लिखा कि ये तरीका आज के दौर के युवा दर्शकों के लिए एकदम सही है.
यह भी पढ़ें
करणवीर मेहरा ने प्रमोशन के पारंपरिक तरीकों से हटकर एक नया रास्ता चुना, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ फिटनेस और खेल को जोड़ा गया. टाइगर श्रॉफ के साथ मैदान में उतरना न सिर्फ उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था, बल्कि फिल्म 'सिला' को भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिला। इस इवेंट ने ये साबित कर दिया कि आज का सिनेमा सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं, बल्कि जिंदगी और समाज से भी जुड़ता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें