Kangana Ranaut ने Salman, SRK और Aamir संग काम ना करने पर दिया चौंकने वाला बयान !
कंगना ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग ही मुक़ाम हासिल कर लिया है।कंगना इन दिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चाओं में हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी फ़िल्म इमरेंजसी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। कंगना अपनी इस फ़िल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं।हाल ही में एक पॉडकास्ट में कंगना ने बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स संग काम ना करने पर बात की है।

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं।वो हर मुद्दे बेहद ही मुखर को अपनी बात रखती हैं। भले ही कंगना अपने बयानों की वजह से ट्रोल हो जाएँ।लेकिन वो अपनी बात रखने से गुरेज़ नहीं करती हैं। कंगना ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग ही मुक़ाम हासिल कर लिया है।कंगना इन दिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चाओं में हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी फ़िल्म इमरेंजसी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। कंगना अपनी इस फ़िल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं।हाल ही में एक पॉडकास्ट में कंगना ने बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स संग काम ना करने पर बात की है।
दरअसल कंगना ने इस दौरान खुलासा किया है की आख़िर उन्होंने क्यों बॉलीवुड की खान तिकड़ी सलमान , शाहरूख और आमिर संग काम करने से मना किया है।कंगना को पास्ट में खान्स के साथ कई फ़िल्में ऑफ़र हुईं हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने फ़िल्में करने से मना कर दिया था।ख़ान तिगड़ी के साथ बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस ने काम किया है। फिर चाहे करीना हो,.कैटरीना, अनुष्का शर्मा और माधुरी दीक्षीत, सभी ने खान्स के साथ काम किया है। वहीं अब कंगना ने खान तिकड़ी पर चौंकाने वाला बयान दिया है।खान्स के अलावा कंगना ने अक्षय कुमार और रणबीर कपूर की फ़िल्मों को भी रिजेक्ट किया है…कंगना ने पॉडकास्ट में कहा की - “मैंने खान की फिल्मों को मना कर दिया. मेरे लिए सभी खान अच्छे हैं और उन्होंने कभी मेरे साथ खराब बिहेव नहीं किया. हां, ऐसे लोग जरूर हैं, जिन्होंने मेरे साथ ठीक बिहेव नहीं किया है, लेकिन खान उनमें से नहीं थे. लेकिन मैंने उनकी फिल्मों को मना कर दिया, क्योंकि उनकी फिल्में प्रोटोटाइप हैं ,जिसमें एक्ट्रेसेस के 2 सीन होते हैं, एक गाना होगा. इसलिए, मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करना चाहती. मैं एक ऐसी महिला का एक्जाम्पल बनना चाहती हूं, जो खुद ए-लिस्टर है और जिसने बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स के साथ काम नहीं किया है.”
कंगना ने आगे कहा की - “मैं उन महिलाओं के लिए अपना बेस्ट करना चाहती थी, जो मेरे बाद आने वाली थीं या आने वाली हैं. कोई भी खान या कोई भी कुमार आपको सफल नहीं बना सकता. मैंने रणबीर कपूर और अक्षय कुमार की फिल्मों को भी मना कर दिया. मैं एक ऐसी प्रोटोटाइप नहीं बनना चाहती थी कि सिर्फ एक हीरो ही किसी हीरोइन को सक्सेसफुल बना सकता है. ऐसा बिल्कुल नहीं है, आप अपने दम पर भी सफल हो सकती हैं और वही एक्जाम्पल मैंने सेट किया.”
तो देखा आपने कंगना का कहना है की वो अपने दम पर बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेस बनना चाहती थी।कंगना ने सीधा सीधा कह दिया है की वो इस चलन को तोड़ना चाहती थी की बिना खान्स के साथ फ़िल्में की वो बॉलीवुड की टॉप ए लिस्ट एक्ट्रेस बन सके।बता दें कि कंगना सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं।वो Women Centric फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।एक्ट्रेस ने साल 2014 में आई फिल्म Queen के जरीए लोगों को दिल जीत लिया था और रात रात सुपरस्टार बन गई थी।इसके अलावा कंगना ने Tanu Weds Menu, Tanu Weds Menu Returns, Manikarnika और Panga जैसी फिल्मों के जरीए खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार किया है।
बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ होने वाली है।फ़िल्म में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी। ये फ़िल्म इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो भारत के लोकतंत्र पर किसी काले धब्बे से कम नहीं है।कंगना ने फ़िल्म में काम करने के साथ साथ इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। फ़िल्म में कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी भी अहम रोल में नज़र आएँगी। वैसे जिस तरह से कंगना ने खान तिगड़ी संग काम ना करने की वजह बताई है। उसे जान हर कोई हैरान रह गया है।