Advertisement

‘कन्नड़ भाषा’ विवाद में फंसे कमल हासन, हाईकोर्ट की फटकार – माफी नहीं मांगनी तो फिल्म क्यों रिलीज करें?

कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहराया. कर्नाटक हाईकोर्ट ने फटकार लगाई और माफी की मांग की. फिल्म 'ठग लाइफ' की कर्नाटक में रिलीज अब संकट में है.

04 Jun, 2025
( Updated: 04 Jun, 2025
07:09 PM )
‘कन्नड़ भाषा’ विवाद में फंसे कमल हासन, हाईकोर्ट की फटकार – माफी नहीं मांगनी तो फिल्म क्यों रिलीज करें?
Google

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ से ज्यादा अपनी एक विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति को लेकर दिए गए एक बयान ने उन्हें कानूनी और सामाजिक विवादों के बीच ला खड़ा किया है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को कमल हासन की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने कर्नाटक में फिल्म रिलीज के लिए सुरक्षा की मांग की थी.

कोर्ट ने उठाए सवाल

जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की अध्यक्षता में हाईकोर्ट की बेंच ने कमल हासन के वकील से सीधा सवाल पूछा – “आप कर्नाटक में फिल्म रिलीज करना चाहते हैं, लेकिन अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगना चाहते?” कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाए.

जज ने आगे कहा, “मैं भी आपकी फिल्म देखना चाहता हूं, लेकिन इस विवाद की वजह से नहीं देख पा रहा हूं. सिर्फ एक माफी इस पूरी स्थिति को संभाल सकती है.”

1950 की मिसाल दी कोर्ट ने

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 1950 का एक उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय सी. राजगोपालाचारी ने भी ऐसी ही एक टिप्पणी की थी, लेकिन विवाद के बाद उन्होंने तुरंत माफी मांग ली थी. कोर्ट ने सवाल उठाया, "जब वो माफी मांग सकते हैं, तो कमल हासन क्यों नहीं?"

विवाद की जड़: कमल हासन का बयान

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 28 मई 2025 को चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कमल हासन ने कहा, "कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है.” इस बयान को कर्नाटक में कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान माना गया. इसके बाद राज्यभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, खासकर कन्नड़ समर्थक संगठनों और राजनैतिक दलों द्वारा कमल हासन के खिलाफ नाराजगी जताई गई.

कमल हासन की सफाई

कमल हासन ने कहा कि उन्होंने ये बात प्यार और एकता की भावना से कही थी.
उन्होंने साफ कहा –
“अगर मैं गलत हूं, तो जरूर माफी मांगूंगा. लेकिन अगर मेरी बात सही है, तो मैं माफी नहीं मांगूंगा.” 
उन्होंने तमिलनाडु की inclusive सोच की बात करते हुए कहा कि यहां हर कम्युनिटी को बराबर का हक मिला है यहां के सीएम भी हर बैकग्राउंड से आए हैं.

कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी फिल्म

इस विवाद के बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने फिल्म की राज्य में रिलीज पर रोक लगा दी. कमल हासन ने सुरक्षा और रिलीज की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अदालत की सख्त टिप्पणी के बाद उनके वकील ने साफ किया कि अब ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी.

बता दें फिल्म 5 जून 2025 को देश के बाकी हिस्सों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन कर्नाटक के दर्शक फिलहाल इसे थिएटर में नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें