Jolly LLB 3 Vs Kantara Chapter 1: अक्षय कुमार-ऋषभ शेट्टी के बीच होगा महायुद्ध, जानिए कौन बनेगा बॉक्स ऑफ़िस का किंग?
अक्षय कुमार और ऋषभ शेट्टी की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा पार्ट 1 गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 भी गांधी जयंती के मौके पर ही रिलीज़ होगी.

बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में गांधी जयंती के मौके पर सबसे भयंकर टक्कर होने वाली है.
अक्षय और ऋषभ शेट्टी में होगी भयंकर टक्कर!
दरअसल गांधी जयंती 2025 पर अक्षय कुमार और ऋषभ शेट्टी की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा पार्ट 1 गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 भी गांधी जयंती के मौके पर ही रिलीज़ होगी.
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर और अक्षय कुमार एक बड़ा दाव खेलने के मुंड में हैं, मेकर्स ने फिल्म को पहले 19 सितंबर को लाने का ऐलान किया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मेकर्स रिलीज़ डेट बदलने पर विचार कर रहे हैं. ऐसे अब माना जा रहा है कि 2 अक्टूबर को इन दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच महा युद्ध होने वाला है.
कैसी होगी अक्षय- अरशद की Jolly LLB 3?
बता दें कि Jolly LLB 3 कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है. जो पिछली फिल्मों की तरह, वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. ये फिल्म दो वकीलों, जगदीश "जॉली" मिश्रा (अक्षय कुमार) और जगदीश "जॉली" त्यागी (अरशद वारसी) के बीच कानूनी लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में, दोनों वकील एक-दूसरे से एक उच्च-दांव वाली अदालत की लड़ाई में भिड़ते हैं. जॉली एलएलबी 3 की कहानी, असली और नकली जॉली के बीच कानूनी लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में, अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही 'जॉली' के रूप में पेश होंगे, और उनके बीच एक कानूनी जंग होगी. इस फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ है.
कैसी होगी कंतारा: चैप्टर 1?
बता दें कि कंतारा के पहले पार्ट ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, फ़िल्म को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिला था, अब कंतारा: चैप्टर 1 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. कंतारा: चैप्टर 1 फिल्म, 2022 की हिट फिल्म "कंतारा" का प्रीक्वल है, जो कदंब वंश के समय की कहानी पर आधारित है. फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये फिल्म पंजुरली और गुलिगा देवताओं की उत्पत्ति और उनके बीच के संबंधों की पड़ताल करती है, जो लोककथाओं और जंगल संस्कृति पर आधारित है.
बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका?
बता दें कि अक्षय vs ऋषभ शेट्टी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं,दोनों ही एक्टर्स का बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िलहाल काफी दबदबा देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है की एक बार फिर से बॉलीवुड vs साउथ देखने को मिलेगा. दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर अक्षय और ऋषभ शेट्टी में से किसका डंका बजता है.