Advertisement

JOLLY LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार-अरशद वारसी के कलेश से कोर्ट में आया तूफ़ान, ट्रेलर देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये फिल्म 19 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी.

JOLLY LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार-अरशद वारसी के कलेश से कोर्ट में आया तूफ़ान, ट्रेलर देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

 बॉलीवुड की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. आए दिन इस फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती रहती है. फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. 

'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज़ 

वहीं अब लीजिए अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.  अक्षय कुमार ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म में एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा, सामाजिक मुद्दे, और हास्य का मेल देखने को मिलेगा. इस बार कहानी और भी गंभीर और संवेदनशील विषय को उठाती नजर आती है, जिसमें दो जॉली, अक्षय कुमार और अरशद वारसी, आमने-सामने हैं. 

फैंस को कैसा लगा 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर?

फिल्म जॉली एलएलबी 3 के टीजर पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरु हो गए हैं, लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है, एक यूजर ने लिखा, “Ye hui naa baat isko bolte hain trailer  blockbuster vibe de raha hai can't for First Day First Show. Jolly Vs Jolly”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Akshay sir ka timing unmatched”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “All time blockbuster movie”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Ekdum zabardast cut kiya trailer”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “arshad vs akki mazedaar hoga”

क्या है फिल्म के ट्रेलर में?

ट्रेलर की शुरुआत एक गंभीर और भावनात्मक डायलॉग से होती है, "मेरे दादा को परदादा से और मुझे पिता से जो विरासत में मिली, वही सौंपना चाहता था मैं अपने बेटे को. “  इस वॉयसओवर के साथ दंगों, पुलिस के लाठीचार्ज और सामाजिक उथल-पुथल के दृश्य सामने आते हैं. इसी दौरान एक महिला 'स्वर्गीय राजाराम सोलंकी' की मूर्ति के पैरों से लिपटी दिखाई देती है. 

इसके बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो स्कूटर चलाते नजर आते हैं. वह पैसों के बदले में अपने असिस्टेंट से कहते हैं, "कोई जॉली बोले तो उसे मेरे पास ही लेकर आना.”  अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी भी नजर आई हैं, जिनकी शराब पीने की आदत से अक्षय परेशान दिखाई देते हैं. वहीं, अरशद वारसी एक बार फिर वकील के किरदार में हैं, जो खुद को बेहद बिजी बताते हैं, लेकिन असल में उनके पास कोई काम नहीं होता. ट्रेलर में अक्षय और अरशद एक ही क्लाइंट को लेकर भिड़ते भी दिखते हैं.  अरशद अक्षय को 'क्लाइंट चोर' तक कह देते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है. यह सीन दर्शकों को फिल्म के पहले भाग की याद दिलाता है. 

एक दूसरे से भिड़ेंगे अक्षय-अरशद

फिल्म की कहानी में एक जमीन विवाद को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है, जिसमें खेतान साहब, जिनका किरदार गजराज राव निभा रहे हैं, एक प्रभावशाली भूमिका में दिखाई देते हैं. अक्षय कुमार खेतान साहब से मिलने के लिए किसी से गुजारिश करते हैं, जो कहता है कि उन्हें खुद मिलने में एक साल और नाम याद कराने में दो साल लगे. लेकिन, चौंकाने वाला मोड़ तब आता है, जब खेतान साहब खुद अक्षय से मिलने पहुंचते हैं. इस केस को लेकर अक्षय और अरशद एक बार फिर आमने-सामने आते हैं.  कोर्टरूम में दोनों वकीलों के बीच की बहस, रणनीति और नोकझोंक कहानी को दिलचस्प मोड़ देती है. 

कब रिलीज़ होगी 'जॉली एलएलबी 3' 

ट्रेलर में अमृता राव की झलक भी देखने को मिली है. ट्रेलर से साफ है कि 'जॉली एलएलबी 3' कॉमेडी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर गंभीरता से सवाल उठाएगी. सुभाष कपूर ने इसकी कहानी लिखी है और उनके डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण आलोक जैन और अजीत अंधारे ने स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले किया है. 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें