भारतीय सेना प्रमुख ने अभिनेता व मानद लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
भिनेता मोहनलाल को मई 2009 में भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई थी.तब से वे निरंतर भारतीय सेना से भावनात्मक रूप से जुड़े रहे हैं और अनुशासन, सेवा एवं राष्ट्र गौरव के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते रहे हैं.
Follow Us:
भारतीय सेना प्रमुख ने प्रसिद्ध अभिनेता और थलसेना के मानद अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान और सशस्त्र बलों से सतत जुड़ाव के लिए सम्मानित किया.सेना प्रमुख ने मंगलवार को उन्हें यह सम्मान दिया.इस अवसर पर उन्हें सेना प्रमुख प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.
लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित
अभिनेता मोहनलाल को मई 2009 में भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई थी.तब से वे निरंतर भारतीय सेना से भावनात्मक रूप से जुड़े रहे हैं और अनुशासन, सेवा एवं राष्ट्र गौरव के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते रहे हैं.
#GeneralUpendraDwivedi, #COAS felicitated the distinguished actor and ‘Dadasaheb Phalke Awardee’, Lieutenant Colonel (Honorary) Mohanlal, for his unwavering commitment and continued support to the nation-building initiatives and humanitarian assistance efforts of the #IndianArmy.… pic.twitter.com/zRbTIIL019
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) October 7, 2025
2024 में वायनाड में आई आपदा में स्वयं राहत कार्यों में निभाई सक्रिय भागीदारी
वर्ष 2024 में वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान उन्होंने स्वयं राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई थी, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और मानवता के प्रति समर्पण स्पष्ट हुआ.
सिनेमा जगत से परे, लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) मोहनलाल सामाजिक उत्थान के कार्यों में भी अग्रणी रहे हैं.उनके विश्व शांति फाउंडेशन के माध्यम से देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण और कल्याण से जुड़ी अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं.
400 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके है मोहनलाल
चार दशकों से अधिक लंबे अपने फिल्मी करियर में मोहनलाल ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी जैसी प्रमुख भाषाओं की फिल्में शामिल हैं.उनकी अदाकारी ने न केवल भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया है, बल्कि करोड़ों दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है.
हालही में मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
मोहनलाल को अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है, जिनमें पद्मश्री (2001), पद्मभूषण (2019), और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (2025) शामिल हैं.सेना ने उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए बताया कि मोहनलाल जैसे व्यक्तित्व देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं कि राष्ट्रसेवा केवल वर्दी पहनने तक सीमित नहीं, बल्कि उसे आत्मा से जीने की भावना है.यह सम्मान न केवल एक कलाकार की उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि उस व्यक्ति के राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, और सेवा-भावना को भी दर्शाता है, जिसने कला और कर्तव्य, दोनों में समरसता स्थापित की है.
यह भी पढ़ें
मोहनलाल ने कहा कि आज मुझे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा सेना मुख्यालय में सातों सैन्य कमांडरों की उपस्थिति में सेना प्रमुख प्रशंसा पत्र से सम्मानित किए जाने का गौरव प्राप्त हुआ.एक मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में यह क्षण मेरे लिए गर्व और कृतज्ञता से भरा है.उन्होंने कहा, "मैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय सेना, और टेरेटोरियल आर्मी की अपनी यूनिट का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें