धर्मेंद्र की निजता भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग, IFTDA ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र की बीमारी के दौरान पैपराजी और मीडिया के अमानवीय व्यवहार की इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. इतना ही नहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने पुलिस को औपचारिक शिकायत पत्र सौंपते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की.
Follow Us:
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफएटीडीए) ने एक्टर धर्मेंद्र की बीमारी के दौरान पैपराजी और मीडिया के अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता-निर्देशक अशोक पंडित ने पुलिस को औपचारिक शिकायत पत्र सौंपते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की.
अशोक पंडित ने क्या कहा?
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लेटर की कॉपी भी शेयर की, जिसमें लिखा है, "कुछ असत्यापित पपराजी और ऑनलाइन मीडिया संचालकों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराना चाहता हूं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित दिग्गजों में से एक, पद्म भूषण धर्मेंद्र जी की बीमारी से संबंधित हालिया कवरेज में शालीनता और नैतिकता की सभी सीमाओं को पार कर दिया. कुछ असामाजिक तत्वों ने धर्मेंद्र जी के घर में घुसकर उनकी निजता का उल्लंघन किया. बिना अनुमति के परिवार के सदस्यों के फोटो-वीडियो बनाए गए और सनसनी फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए.”
‘ये निजता के अधिकार का भी उल्लंघन है’
आईएफएटीडीए ने इसे पूरी तरह अमानवीय, अनैतिक और गैर-कानूनी बताया है. अशोक पंडित ने कहा, “हमारे सिनेमा के दिग्गज कोई वस्तु नहीं हैं, वे इंसान हैं. बीमारी और निजी संकट के समय भी उनकी गरिमा का सम्मान करना चाहिए. यह व्यवहार न सिर्फ नैतिक रूप से गलत है, बल्कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले निजता के अधिकार का भी उल्लंघन है. यह भारतीय दंड संहिता और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत आपराधिक अपराध है.”
एसोसिएशन ने पुलिस से अपील की
लेटर में आगे लिखा है, "आईएफएटीडीए ने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकतें सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, पूरी फिल्म इंडस्ट्री की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और मीडिया की विश्वसनीयता को भी कम करती हैं. एसोसिएशन ने पुलिस से अपील की है कि दोषियों की तुरंत पहचान की जाए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं. शिकायत में विशेष रूप से कहा गया कि फिल्मी हस्तियां चाहे जितनी बड़ी हों, उनके साथ भी इंसानों जैसा व्यवहार होना चाहिए. खासकर बीमारी या दुख की घड़ी में उनकी प्राइवेसी का सम्मान सबसे जरूरी है.
पैपराजी पर भड़के सनी देओल
धर्मेंद्र देओल बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे. लेकिन उनके निधन की झूठी खबरों से देओल परिवार और उनके फैंस में काफी नाराजगी है. इसी को लेकर पहली बार मीडिया के सामने धर्मेंद्र के बेटे और एक्टर सनी देओल का गुस्सा कैमरे के सामने फूट गया. दरअसल धर्मेंद्र की सेहत का हाल जानने के लिए उनके करीबी घर पहुंच कर रहे हैं. इस बीच पैपराजी का घर के बाहर जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्सा करते नज़र आ रहे हैं.
सनी देओल का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सनी देओल अपने घर से निकलते हैं और सामने खड़े पैपराजी को देखते हुए गुस्से से लाल हो जाते हैं. उन्होंने इस दौरान ज़ोर से चिल्लाते हुए कहा, “आप लोगों को शर्म नहीं आती? घर पर तुम्हारा परिवार, माता-पिता और बच्चे हैं, और तुम ऐसे वीडियो बना रहे हो जैसे कि तुम बेवकूफ़ हो, शर्म नहीं आती.”
इस दौरान सनी ने हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को कड़ी नसीहत दी. एक्टर के एक्सप्रेशन काफी गुस्से वाले थे और उनके चेहरे से ही पता चल रहा है कि वे निधन की खबरों से कितने आहत हैं. किसी भी बेटे के लिए अपने पिता के लिए ऐसी बातें सुनना पीड़ादायक होता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें